
HSRP नंबर प्लेट (सोर्स: सोशल मीडिया)
HSRP Number Plate: शासन ने सभी वाहनों पर हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाना अनिवार्य किया है। इसके लिए 31 दिसंबर 2025 अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन आरटीओ गोंदिया के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 1 लाख 85 हजार वाहनों में से अब तक केवल 97 हजार 910 वाहनों पर ही एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाई गई है।
अभी भी 48 प्रतिशत वाहन मालिकों ने अंतिम समय सीमा बीत जाने के बावजूद अपने वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं लगाई है। जिसके चलते अब आरटीओ व पुलिस विभाग की ओर से एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं लगानेवाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि सादा नंबर प्लेट के चलते अनेक बार अपराधिक कृत्य किए जाने के मामले प्रकाश में आए हैं। एचएसआरपी के कारण नकली नंबर प्लेट का उपयोग रोका जा सकेगा व इससे अपराधों की जांच करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें:- अकोला में बालासाहब ठाकरे जयंती पर दिखी एकजुटता, भाजपा,शिवसेना,मनसे नेताओं ने साथ किया अभिवादन
दुर्घटना, यातायात नियमों का उल्लंघन अथवा सीसीटीवी जांच के दौरान वाहन की पहचना आवश्यक होती है। एचएसआरपी नंबर प्लेट के कारण वाहनों की जानकारी सटीक और तत्काल उपलब्ध होती है, जिससे कानूनी प्रक्रिया आसान और जल्द होती है।
उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेंद्र केसकर का कहना है कि, एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने के लिए शासन की ओर से पर्याप्त समय दिए जाने के बावजूद बड़ी संख्या में वाहन मालिकों ने अब बावजूद बड़ी पायावर वाहन ही लगाई है। उन्हें तत्काल यह प्रक्रिया पूर्ण करनी चाहिए अन्यथा उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।






