
Land Dispute Attack:आमगांव के मुंडीपार गांव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Aamgaon Crime News: ग्राम मुंडीपार में लंबे समय से चले आ रहे खेत-जमीन विवाद के चलते एक युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया। हमले के दौरान मौके पर मौजूद उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। यह घटना 15 दिसंबर की सुबह करीब 10.30 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन अब भी उसे जान का खतरा बना हुआ है।
पीड़ितों की पहचान मुंडीपार निवासी सुरेश हंसराज मेश्राम (39) और उनकी पत्नी रेखा सुरेश मेश्राम (33) के रूप में हुई है। घटना के बाद सुरेश मेश्राम ने आमगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा समय पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
पुलिस कार्रवाई में हो रही देरी और आरोपियों से लगातार मिल रही धमकियों के चलते सुरेश मेश्राम ने 26 दिसंबर को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के कार्यालय में आयोजित चर्चा के दौरान अपनी आपबीती साझा की।
उन्होंने बताया कि उनके चाचा हेमराज चिंतामन मेश्राम के साथ वर्षों से खेती की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते 14 दिसंबर 2020 को भी मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। सुरेश मेश्राम का आरोप है कि इस बार हमलावरों का उद्देश्य उन्हें जान से मारने का था और उनके पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रची जा रही है।
ये भी पढ़े: गोंदिया में साकरीटोला-ठाणा मार्ग का पुल धंसा, प्रशासन को बड़ी दुर्घटना का इंतजार, जनता परेशान
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे मामले की गंभीरता साफ नजर आती है। इसके बावजूद पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ठोस जांच करने के बजाय उन पर ही दबाव बना रही है। इस संबंध में पुलिस से संपर्क करने पर आमगांव थाने के हेड कांस्टेबल बर्वे ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
हालांकि जांच में हो रही देरी को लेकर वे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से तत्काल पुलिस संरक्षण, आरोपियों के खिलाफ कड़ी धाराओं में सख्त कार्रवाई, और मामले की निष्पक्ष व तेज जांच की मांग की है।






