
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Air India Viral Video : नई दिल्ली से बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की एक बिजनेस क्लास फ्लाइट इन दिनों सोशल मीडिया पर भारी विवाद का विषय बनी हुई है। इस फ्लाइट में सफर कर रहे 23 वर्षीय ट्रैवलर शिवम राघव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि विमान के अंदर एक बेहद परेशान करने वाली घटना हुई।
शिवम, जो विदेश में रहते हैं और आमतौर पर इस रूट पर थाई एयरवेज से यात्रा करते हैं, ने तुलना के उद्देश्य से एयर इंडिया की बिजनेस क्लास चुनी थी। उन्होंने बताया कि वह इस अनुभव को लेकर काफी उत्साहित थे, लेकिन जो कुछ फ्लाइट में हुआ, उसने उन्हें पूरी तरह झकझोर दिया।
शिवम के मुताबिक, फ्लाइट की सर्विस सामान्य थी, लेकिन बिजनेस क्लास के केबिन में एक यात्री ने खुद को एक्सपोज किया और कथित तौर पर अन्य यात्रियों पर पेशाब कर दी। उन्होंने इस घटना को बेहद गंभीर और चौंकाने वाला बताया। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि लैंडिंग के बाद आरोपी यात्री के खिलाफ कोई स्पष्ट कार्रवाई होती नजर नहीं आई और वह बाकी यात्रियों के साथ सामान्य रूप से बाहर निकल गया।
शिवम ने सवाल उठाया कि जब बिजनेस क्लास का एकतरफा टिकट करीब 80 हजार रुपये का होता है, तो क्या प्रीमियम टिकट लेने से किसी को ऐसी हरकतों की छूट मिल जाती है? उन्होंने यह भी बताया कि केबिन में केवल 8 सीटें थीं, जिससे यह मामला और ज्यादा डरावना लगता है।
ये खबर भी पढ़ें : भारत छोड़ने के बाद विदेशी टूरिस्ट को ब्लिंकिट, स्विगी जैसे डिलीवरी ऐप्स सबसे ज्यादा याद आएंगे
इस घटना को लेकर शिवम ने महिला यात्रियों की सुरक्षा पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सौभाग्य से फ्लाइट में कोई महिला यात्री मौजूद नहीं थी, लेकिन अगर कोई अकेली महिला इस स्थिति का सामना करती, तो वह खुद को कितना असुरक्षित महसूस करती। वीडियो में एक अन्य यात्री को केबिन क्रू से नाराज़गी जाहिर करते देखा जा सकता है, जबकि क्रू शांत दिखाई देता है।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कई यूजर्स ने इसे यात्रियों की सुरक्षा और हाइजीन से जुड़ा गंभीर मामला बताया, जबकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि हो सकता है आरोपी यात्री नशे में हो या किसी मेडिकल समस्या से जूझ रहा हो।






