
Mumbai Metro 3 timingsमुंबई में 31 दिसंबर (सोर्सः सोशल मीडिया)
Mumbai Local Train New Year Schedule : अगर आप 31 दिसंबर की रात मुंबई में न्यू ईयर पार्टी (New Year Party) का प्लान बना रहे हैं और घर लौटने की चिंता सता रही है, तो अब बेफिक्र हो जाइए। मुंबईकरों के जश्न को सुरक्षित और आसान बनाने के लिए शहर का पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम पूरी रात दौड़ने को तैयार है। मेट्रो लाइन 3 (Aqua Line) के साथ-साथ मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन और BEST बसें भी रात भर सेवा देंगी।
साउथ मुंबई को वेस्टर्न सबर्ब्स से जोड़ने वाली पूरी तरह से अंडरग्राउंड ‘एक्वा लाइन’ (Aqua Line) 31 दिसंबर की रात अपने तय समय से ज्यादा देर तक चलेगी। अधिकारियों के मुताबिक, 10:30 बजे के बाद शुरू होने वाली यह ‘ओवरनाइट सर्विस‘ 1 जनवरी की सुबह तक जारी रहेगी। इसका सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा जो ट्रैफिक जाम से बचना चाहते हैं। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और अन्य बिजनेस हब्स से सफर करने वालों के लिए यह एक बड़ी राहत है। यह कदम न सिर्फ सड़कों पर गाड़ियों का बोझ कम करेगा, बल्कि प्रदूषण घटाने में भी मददगार साबित होगा।
सिर्फ मेट्रो ही नहीं, बल्कि मुंबई की धड़कन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों ने भी कमर कस ली है। रेलवे ने सेंट्रल और वेस्टर्न दोनों लाइनों पर रात भर एक्स्ट्रा ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, ताकि मेट्रो से उतरने वाले यात्रियों को आगे के सफर में दिक्कत न हो। सवहीं, BEST भी पीछे नहीं है। मरीन ड्राइव, गेटवे ऑफ इंडिया और गिरगांव चौपाटी जैसे तटीय और भीड़-भाड़ वाले इलाकों के लिए स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। खास बात यह है कि साउथ मुंबई में सैलानियों के लिए हेरिटेज बसें भी देर रात तक उपलब्ध रहेंगी।
ये भी पढ़े: 200 एमएलडी जलपरियोजना का टेस्ट अब चुनाव बाद, चुनावी आचार संहिता बनी जलापूर्ति में रोड़ा
देर रात सफर करने वाली महिलाओं, परिवारों और शिफ्ट वर्कर के लिए यह फैसला किसी वरदान से कम नहीं है। ट्रांसपोर्ट एक्सपर्ट्स का मानना है कि पुलिस की नाकाबंदी या ट्रैफिक डायवर्जन से बेहतर है कि लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का मजबूत विकल्प दिया जाए। यह पहल दिखाती है कि मुंबई न सिर्फ जश्न मनाना जानती है, बल्कि अपनी जिम्मेदारियों और पर्यावरण के प्रति भी उतनी ही सजग है।






