
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
India Travel Experience : हर साल बड़ी संख्या में विदेशी टूरिस्ट भारत घूमने आते हैं और यहां के कल्चर, खानपान और लोगों की मेहमाननवाजी से काफी प्रभावित होकर observed जाते हैं। हालांकि कुछ लोगों के अनुभव खास नहीं होते, लेकिन ज्यादातर विदेशी भारत की खूबियों की तारीफ करते नहीं थकते।
इसी कड़ी में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विदेशी टूरिस्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बताता है कि भारत से लौटने के बाद उसे यहां की कौन-कौन सी चीजें सबसे ज्यादा याद आने वाली हैं। इस वीडियो को देखकर कई भारतीय यूजर्स भी उससे सहमत नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में विदेशी व्लॉगर बताता है कि भारत छोड़ने के बाद उसे कुछ ऐसी चीजें याद आएंगी, जिन्हें भूल पाना आसान नहीं होगा। वीडियो में वह सबसे पहले भारत के यूनिक पेमेंट सिस्टम UPI, दूसरे नंबर पर ताजमहल और तीसरे नंबर पर ऑटो रिक्शा का जिक्र करता है।
हालांकि, व्लॉगर के इशारों के मुताबिक ये तीनों चीजें उसकी लिस्ट में सबसे ऊपर नहीं हैं। असल में उसे सबसे ज्यादा याद आने वाली चीज भारत की ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस है, जिसने उसकी लाइफ को काफी आसान बना दिया।
ये खबर भी पढ़ें : दुनिया की सबसे क्यूट डकैती! दुकान से चॉकलेट चुराकर भागा नन्हा बच्चा, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी
विदेशी व्लॉगर ने बताया कि भारत छोड़ने के बाद वह यहां के फूड और ग्रोसरी डिलीवरी ऐप्स जैसे ब्लिंकिट, स्विगी और जोमैटो को सबसे ज्यादा मिस करेगा। उसने कहा कि भारत में चंद मिनटों में घर तक सामान और खाना पहुंच जाना वाकई कमाल की बात है। यह Reel इंस्टाग्राम पर @dannykastory नाम के अकाउंट से शेयर की गई है, जिसे अब तक 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वीडियो पर 1 लाख 16 हजार से ज्यादा लाइक्स और 500 से अधिक कमेंट्स आ चुके हैं। कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने भी विदेशी की बात से सहमति जताई। किसी ने लिखा कि डिलीवरी वाले टिप की उम्मीद भी नहीं करते, तो किसी ने कहा कि UPI और डिलीवरी ऐप्स के बिना अब जीना मुश्किल हो गया है।






