
भारत-पाक टेंशन, सांकेतिक फोटो (सो. एआई डिजाइन)
US CFR Report In Hindi: भारत-पाकिस्तान को लेकर अमेरिकी विदेश नीति से जुड़े प्रमुख थिंक टैंक ‘काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस’ (CFR) की ताजा रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि वर्ष 2026 में दोनों देशों के बीच दोबारा सैन्य टकराव हो सकता है।
CFR की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती आतंकी गतिविधियां संभावित जंग का सबसे बड़ा कारण बन सकती हैं। रिपोर्ट में इस टकराव की आशंका को ‘मध्यम’ श्रेणी में रखा गया है और माना गया है कि इसका असर अमेरिकी हितों पर भी सीमित लेकिन महत्वपूर्ण स्तर पर पड़ सकता है। यह रिपोर्ट खास तौर पर अमेरिकी सांसदों को आने वाले वैश्विक संकट बिंदुओं के प्रति सतर्क करने के उद्देश्य से तैयार की गई है।
गौरतलब है कि मई 2025 में भी दोनों देशों के बीच चार दिनों का एक छोटा लेकिन तगड़ा युद्ध हुआ था। इसकी शुरुआत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हुई थी, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था। उस दौरान ड्रोन और मिसाइलों का भारी इस्तेमाल देखा गया था।
हालांकि उस संघर्ष के बाद पाकिस्तान ने युद्धविराम की बात कही थी। लेकिन अब यह देखा जा रहा है कि दोनों देशों ने रक्षा तैयारियों को और तेज कर दिया है। हाल ही में भारत की रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने 79,000 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी है, जिसमें उन्नत ड्रोन, एयर-टू-एयर मिसाइलें और गाइडेड बम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- एशिया में युद्ध की आहट! ताइवान सीमा में घुसे ड्रैगन के दर्जनों लड़ाकू विमान और युद्धपोत, मचा हड़कंप
दूसरी ओर, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपने एयर डिफेंस सिस्टम की विफलता से घबराया पाकिस्तान अब तुर्की और चीन से नए ड्रोन और हवाई सुरक्षा प्रणालियां खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, वर्तमान में जम्मू क्षेत्र में 30 से अधिक पाकिस्तानी आतंकवादी सक्रिय हैं, जो शांति के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं।
CFR की रिपोर्ट केवल भारत तक सीमित नहीं है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि 2026 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भी जंग की ‘संभावना’ है। सीमा पार से होने वाले चरमपंथी हमलों के कारण इन दोनों देशों के बीच भी तनाव चरम पर है, हालांकि इसका अमेरिकी हितों पर प्रभाव ‘कम’ रहने का अनुमान है।






