
डाबो क्लब 45 दिन के लिए सील
Nagpur Murder Case: क्रिसमस पार्टी के दौरान वर्धा रोड स्थित डाबो क्लब एंड किचन में हुए विवाद के बाद महल निवासी प्रणय नरेश नन्नावरे (28) की हत्या कर दी गई, जबकि उसके साथी गौरव बृजलाल कारडा (34), निवासी चिखली–कलमना, की हालत गंभीर बनी हुई है। इस गंभीर घटना को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी जोन-1 एस. ऋषिकेश रेड्डी ने कड़ा कदम उठाते हुए डाबो क्लब को 45 दिनों के लिए सील करने के आदेश जारी किए हैं।
क्लब के संचालक देवयानी विजय वडेट्टीवार, करण विक्रम ठक्कर और मोहम्मद हमजा रायीन को नोटिस जारी कर कार्रवाई की सूचना दी गई है। साथ ही सोनेगांव पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि आदेश के पालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
शनिवार को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों मेहुल उर्फ मोनू गोपाल रहाटे (27), ऋषि उर्फ गप्पू शर्मा (23), अभय रमेश झमतानी (22), तुषार उर्फ हनी अनिल नानकानी (25), राजीव अनिल चावला (23) और सौम्य देशमुख को न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने आरोपियों से हथियार बरामदगी, अन्य आरोपियों की संलिप्तता और फरारी में मदद करने वालों की जानकारी के लिए पुलिस हिरासत मांगी, जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए सभी आरोपियों को 1 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया।
सोनेगांव थाना प्रभारी नितिन मगर ने बताया कि अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ जारी है। क्लब कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि क्लब में मौजूद एक युवती का मोबाइल नंबर लेने को लेकर विवाद हुआ, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया।
क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए पुलिस ने पहले ही क्लब संचालकों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए थे, लेकिन डाबो क्लब में इनका खुला उल्लंघन हुआ। विवाद क्लब के भीतर शुरू हुआ, लेकिन बाउंसरों ने हस्तक्षेप नहीं किया। सुबह 4 बजे तक शराब पार्टी चलती रही और विवाद की सूचना पुलिस को लगभग 25 मिनट की देरी से दी गई। जांच में यह भी सामने आया है कि क्लब में न तो पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था थी, न ही उम्र सत्यापन और गेस्ट आईडी नियमों का पालन किया गया। डांस फ्लोर की व्यवस्था नहीं थी, जिससे अव्यवस्था और बढ़ी।
ये भी पढ़े: लातूर में युवक की आत्महत्या पर बवाल, तीन पुलिसकर्मियों पर उकसाने का मामला दर्ज
वर्ष 2022 से शुरू हुए इस क्लब में अब तक मारपीट, छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास जैसे 7–8 गंभीर मामले सामने आ चुके हैं। कई घटनाओं की जानकारी पुलिस को जानबूझकर नहीं दी गई। इसी आधार पर डीसीपी ने क्लब को 45 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया।






