
mourning day controversy (सोर्सः सोशल मीडिया)
Gadchiroli Municipal Council: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार के हाल ही में विमान दुर्घटना में हुए दुःखद निधन के कारण राज्य सरकार ने तीन दिन का शासकीय शोक घोषित करते हुए सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द करने के निर्देश दिए थे। ऐसे समय में शुक्रवार को गड़चिरोली नगर परिषद में निर्माण सभापति पद का पदग्रहण समारोह आयोजित किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया।
नप सभापति अनिल कुनघाडकर द्वारा शोक अवधि के दौरान पदग्रहण समारोह आयोजित किए जाने को महायुति सरकार के पदाधिकारियों और सत्ताधारी पक्ष के लिए अशोभनीय बताते हुए पार्षद बालू टेंभुर्णे ने इसका कड़ा निषेध किया।
शुक्रवार को नगर परिषद सभागृह में उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दिन निर्माण सभापति अनिल कुनघाडकर के पदग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया। इन दोनों कार्यक्रमों की पूर्व सूचना पार्षद बालू टेंभुर्णे को नहीं दी गई थी।
ये भी पढ़े: अकोला में बालासाहब ठाकरे जयंती पर दिखी एकजुटता, भाजपा,शिवसेना,मनसे नेताओं ने साथ किया अभिवादन
किसी कार्य से नगर परिषद पहुंचे पार्षद बालू टेंभुर्णे को जब पदग्रहण समारोह की जानकारी मिली, तो वे तुरंत सभापति के केबिन में पहुंचे और सभी के समक्ष सभापति व सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ तीव्र निषेध व्यक्त किया।निषेध के दौरान पार्षद टेंभुर्णे ने कहा कि जब राज्य सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है, तब पदग्रहण जैसे समारोह आयोजित करना अनुचित है। उन्होंने इसे सत्ताधारी पक्ष के लिए अशोभनीय कृत्य बताते हुए कहा कि वे इस तरह के कार्यक्रमों का विरोध करते हैं।






