
अजित पवार का निधन (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Maharashtra Schools Open or Closed: बुधवार को सुबह प्लेन क्रैश में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत के बाद राज्य सरकार ने 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान जिले के स्कूल और सरकारी ऑफिस खुले रहेंगे। मौत की खबर मिलने के बाद सरकार ने सुबह करीब 11 बजे शोक घोषित किया।
दोपहर में स्कूल और कॉलेज शोक सभा के बाद बंद किये गये लेकिन सुबह की शिफ्ट के स्कूल शुरू रहे। वहीं कई जगह दोपहर की शिफ्ट के स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी दी गई। हालांकि सरकारी ऑफिस में कर्मचारी पहुंच गए थे लेकिन हर तरफ मायूसी का माहौल था।
कार्यालयों में भी इस दुखद घटना की चर्चा होती रही। जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षाधिकारी निखिल भुयार ने स्पष्ट किया है कि स्कूल नियमित रूप से शुरू रहेंगे। वहीं शासकीय कार्यालय भी शुरू रहेंगे।
इस बीच अजित पवार की मौत की खबर के बाद पुणे यूनिवर्सिटी ने घोषणा की कि बुधवार को होने वाले कॉलेजों के अलग-अलग पाठ्यक्रम की परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं लेकिन राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी में प्रशासकीय आदेश पहुंचने तक शीतकालीन परीक्षाएं शुरू हो गई थीं। ऐन वक्त परीक्षाएं स्थगित करना संभव नहीं था।
यह भी पढ़ें – Ajit Pawar Funeral: काटेवाड़ी में उमड़ा जनसैलाब, विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड पहुंचे देशभर से तमाम नेता
बुधवार को 4 जिलों में तीनों शिफ्ट में परीक्षाएं होती रहीं। वहीं जेईई मेन के पेपर का अंतिम दिन था। यह परीक्षाएं भी नियमित रूप से जारी रहीं। उपकुलपति डॉ. मनाली क्षीरसागर ने बताया कि परीक्षाएं नियमित रूप से ली जाएंगी लेकिन शासकीय कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।






