
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Baramati Accident Onion Market Closure: लासलगांव राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार) के अध्यक्ष और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार सुबह बारामती में एक विमान दुर्घटना में दुखद निधन हो गया, उनके आकस्मिक निधन के समाचार से पूरे महाराष्ट्र सहित कृषि जगत में गहरा शोक व्याप्त है।
अजित दादा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एशिया की प्रसिद्ध प्याज मंडी, लासलगांव कृषि उपज बाजार समिति ने कामकाज बंद रखने का निर्णय लिया। प्याज एक जल्द खराब होने वाली (नाशवंत) वस्तु है, इसलिए बाजार समिति ने किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाई। सुबह के सत्र में मंडी में 1290 वाहनों के जरिए 20,984 क्विंटल प्याज की आवक हो चुकी थी।
किसानों पर परिवहन का अतिरिक्त बोझ न पड़े, इसलिए दोपहर तक की नीलामी प्रक्रिया पूरी की गई। नीलामी पूरी होने के पश्चात, शेष दिन के लिए आधिकारिक तौर पर कामकाज बंद कर दिया गया।
उपमुख्यमंत्री को अद्धांजलि देने के लिए गुरुवार 29 जनवरी को लासलगांव के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रखे, स्थानीय शिवाजी चौक पर आयोजित विशाल शोक सभा में पूर्व विधायक कल्याणराव पाटिल, जयदत होलकर और सुवर्णा जगताप सहित कई नेताओं ने भावूक संबोधन दिए, वक्ताओं ने दादा के प्रशासनिक कौलल को याद करते हुए उनके निधन को राज्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
यह भी पढ़ें:-रेलमार्ग भूमि अधिग्रहण पर टकराव तेज, मनमाड-इंदौर रेल परियोजना पर किसानों का आक्रोश
अजित दादा के सम्मान में समूचा लासलगांव स्वेच्छा से बंद रहा। शोक सभा में राजेंद्र चाफेकर, शिवा सुरत्रो, डॉ. श्रीकांत आवारे सहित भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया, सहायक पुलिस निरीक्षक भास्करराव शिंदे भी इस दौरान उपस्थित रहे, व्यापारिक संगठनों और आम नागरिकों ने अपने इस लोकप्रिय जननेता के प्रति मौन रखकर सम्मान व्यक्त किया।






