
gambling den raid (सोर्सः सोशल मीडिया)
Bhandara Police Action: भंडारा जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन के निर्देशन में जिले को अपराध मुक्त बनाने के उद्देश्य से अवैध धंधों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते 24 घंटों के दौरान साकोली, लाखनी, तुमसर और अड्याल पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर जुआ और अवैध शराब अड्डों का भंडाफोड़ किया है। इन कार्रवाइयों में पुलिस ने कुल 6,855 रुपये का माल बरामद किया है।
साकोली पुलिस ने कुंभली और साकोली क्षेत्र में छापेमारी कर वरली मटका सट्टा चलाते हुए देवानंद घोरमारे और कैलाश खांडेकर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से सट्टा पट्टी से संबंधित कागजात और नकद राशि बरामद की गई है।
लाखनी पुलिस ने मुरमाडी निवासी अनमोल गजभिये को कल्याण और मनी मटका सट्टा लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ा। वहीं, तुमसर के मालवीय नगर क्षेत्र में सतीश लांजेवार के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर सट्टा सामग्री जब्त की गई।
ये भी पढ़े: अकोला में बालासाहब ठाकरे जयंती पर दिखी एकजुटता, भाजपा,शिवसेना,मनसे नेताओं ने साथ किया अभिवादन
अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में लाखनी पुलिस ने पिंपलगांव (सड़क) निवासी उमेश मेश्राम को 8 नग देशी शराब के पव्वों के साथ पकड़ा। इसी तरह अड्याल पुलिस ने कोहटी मोहल्ला में दबिश देकर 74 वर्षीय रामेश्वर निपाने के पास से 20 लीटर अवैध महुआ फूल हाथभट्टी शराब जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 4,000 रुपये आंकी गई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जुआ अड्डों पर की गई कार्रवाई में 2,535 रुपये तथा अवैध शराब अड्डों से 4,320 रुपये का माल जब्त किया गया है।






