गड़चिरोली में मेडिकल कॉलेज के लिए 471.41 करोड़ मंजूर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gadchiroli News: गड़चिरोली के सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय की सुसज्ज इमारत निर्माण कार्य के लिए राज्य सरकार ने 471.41 करोड़ रुपये मंजूर कर सुधारित सरकारी मान्यता दी है। इसके लिए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ. देवराव होली ने निरंतर प्रयास किया था। अब सरकार द्वारा करोड़ों रुपयों की निधि मंजूर किए जाने से डॉ. होली के प्रयासों को सफलता मिलकर उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभार माना है।
जिले के नागरिकों को दर्जेदार स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसलिए पूर्व विधायक डॉ. देवराव होली ने अपने कार्यकाल में गड़चिरोली में मेडिकल कॉलेज मंजूर हो, इसलिए विधानसभा व सरकार स्तर पर निरंतर प्रयास किया। वहीं इस मांग को लेकर आंदोलन भी किया था। महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में गड़चिरोली में सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल मंजूर किया गया था। लेकिन वह वैद्यकीय क्षेत्र का न होने के कारण सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल से जिले के गरीब नागरिकों को स्वास्थ्य विषयक सुविधा उपलब्ध कराने में मर्यादा रहने की संभावना के चलते सरकारी मेडिकल कॉलेज मंजूर हो, इसलिए डॉ. होली ने प्रयास शुरू किया।
आखिरकार उनकी मांग को तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यकाल में गड़चिरोली में सरकारी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी प्रदान की गई। सरकारी मेडिकल कॉलेज मंजूर होने के बाद इसके लिए आवश्यक जगह और निधि विषयक तकनीकी कारणों के चलते प्रलंबित होने के कारण इस पर तत्काल हल निकालने के लिए उन्होंने राज्य सरकार के पास मांग की। ऐसे में 27 जुलाई को उन्होंने नागपुर में मुख्यमंत्री की भेंट लेकर सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय के सुसज्ज इमारत निर्माण कराने के लिए 471.41 करोड़ रुपयों की सुधारित प्रशासकीय मान्यता मंजूरी देने और महाविद्यालय की जगह और अध्यापक से लेकर परिचारिका तक विभिन्न पदों को मंजूरी देने की मांग की थी।
ये भी पढ़े: मोरवाड़ी के खेतों में बाघ की दहशत, किसानों में डर का माहौल, जंगली सुअर का शिकार
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जिले के पालकमंत्री होने के कारण जिले की समस्या हल करने के लिए विभिन्न विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है। ऐसे में जिले के नागरिक दर्जेदार स्वास्थ्य सुविधा से वंचित न रहे, इसलिए 471.41 करोड़ रुपयों की प्रशासकीय मान्यता को मंजूरी दी है। वहीं जिससे पूर्व विधायक डॉ. होली ने मुख्यमंत्री फडणवीस समेत उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार व वैद्यकीय शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ का आभार माना है।