रश्मि शुक्ला (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: सोमवार को भारत के चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला का तबादला कर दिया है। कांग्रेस और अन्य दलों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए भारत के चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला के तत्काल तबादले का आदेश दिया है।
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि वे उनकी जिम्मेदारी कैडर के अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को सौंप दें। सूत्रों के अनुसार, इसके अलावा, मुख्य सचिव को 5 नवंबर, 2024 को दोपहर 1 बजे तक नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल पेश करने का निर्देश दिया गया है।
इससे पहले, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने समीक्षा बैठकों और राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा के दौरान अधिकारियों को न केवल निष्पक्ष और सही आचरण रखने की चेतावनी दी थी, बल्कि यह भी सुनिश्चित करने को कहा था कि अपने कर्तव्यों का पालन करते समय उनका आचरण गैर-पक्षपाती माना जाए।
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होंगे, जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। 15 अक्टूबर को, चुनाव आयोग ने घोषणा की, “महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 9.63 करोड़ है।”
Acting on the complaints from INC and other parties, Election Commission of India orders transfer of Rashmi Shukla, DGP Maharashtra with immediate effect with directions to Chief Secretary to hand over her charge to the next senior most IPS officer in the cadre. The Chief… pic.twitter.com/DqocropZo0
— ANI (@ANI) November 4, 2024
इससे पहले शुक्रवार को चुनाव आयोग ने झारखंड सरकार के झारखंड कैडर के सबसे वरिष्ठ 1988 बैच के आईएएस अधिकारी को राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इससे पहले आयोग ने पूर्व मुख्य सचिव लालबियाक्तलुआंगा खियांगते के कार्यकाल को पांच महीने बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी सहमति जताई थी।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र की राजनीति में मची हलचल, श्रीनिवास वनगा के बाद 3 और उम्मीदवार हुए नॉट रिचेबल
पिछले महीने चुनाव आयोग ने कैडर के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को झारखंड का डीजीपी नियुक्त किया था। सिंह का चयन राज्य सरकार द्वारा भेजे गए तीन आईपीएस अधिकारियों के पैनल में से किया गया था, जब आयोग ने कार्यवाहक डीजीपी अनुराग गुप्ता को तत्काल हटाने का आदेश दिया था।
गौरतलब है कि 19 अक्टूबर 2024 को ईसीआई के निर्देश के बाद अनुराग गुप्ता को पिछले चुनावों में चुनाव संबंधी कदाचार के इतिहास के कारण कार्यवाहक डीजीपी के पद से हटा दिया गया था।
यह भी पढ़ें- शिवसेना UBT 99 या 105 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, संजय राउत बोले शाम तक साफ हो जाएगी तस्वीर
(एजेंसी इनपुट के साथ)