
चंद्रपुर में बच्चू कड़ू (सौजन्य-नवभारत)
Kidney Racket Farmer Protest: अवैध साहूकारी के दबाव में अपनी किडनी बेचने को विवश किसान का सनसनीखेज मामला नागभीड़ तालुका के मिन्थुर गांव में सामने आया था। राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहे इस मामले में पीड़ित किसान की किडनी का हिसाब मांगते हुए शनिवार को मिंधुर गांव से नागभीड़ तालुका मुख्यालय तक एक मार्च का आयोजन किया गया था।
इस मार्च में किसान नेता व पूर्व मंत्री बच्चू कडू, किसान नेता पूर्व विधायक वामनराव चटप, सतीश वारजुरकर, विनोद झोडगे, गिरीश नवघड़े, राहुल पांडव, वृषभखापर्डे, विनोद नवघड़े आदि के साथ सैंकड़ों किसान, सामाजिक कार्यकर्ता व नागरिक शामिल हुए थे। मार्च के दौरान, ‘साहकारी बंद करो’, ‘किसानों को न्याय दो’, ‘गैर-कानूनी साहूकारी के खिलाफ कार्रवाई करो’ जैसे नारे गूंज रहे थे।
इस समय किसानों का दर्द और गुस्सा जोरदार तरीके से जाहिर हुआ। किडनी कांड में पीड़ित रोशन कुडे एक सामान्य किसान हैं, और खेती में लगातार नुकसान, बढ़ती उत्पादन लागत और घरेलू परेशानियों के कारण, उन्होंने एक निजी साहूकार से कर्ज लिया था। लेकिन, इस कर्ज पर अविश्वसनीय ब्याज लिया गया। निरंतर परेशान व जलील किये जाने, दबाव तथा धमकियों से हताश हुए किसान रोशन ने अंततः अपनी किडनी ही बेच दी।
इस मार्च के तालुका मुख्यालय पहुंचने पर संबोधित करते हुए बच्चू कड़ू ने कहा कि किसान कर्ज के दबाव में अपने अंग बेचने को मजबूर हैं, यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बात है। रोशन कुडे को तुरंत आर्थिक, वैद्यकीय और मानसिक मदद दी जानी चाहिए। मार्च के नागभीड़ तहसील कार्यालय पहुंचने के बाद, प्रशासन को एक ज्ञापन दिया गया।
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र की राजनीति का घिनौना चेहरा, निर्विरोध में अड़ंगा, तो मर्डर…विकेट गिरी बोल झूमे BJP नेता
इस ज्ञापन में मांग की गई कि दोषियों के खिलाफ मनीलेंडिंग प्रिवेंशन एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाए। रोशन कुडे को सरकारी मदद और मुआवजा दिया जाए, और तालुका में गैर-कानूनी साहूकारों के खिलाफ एक खास मुहिम चलाई जाए। प्रशासन के प्रतिनिधियों ने भी रखी राय इस समय अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ईश्वर कातकड़े, और जिला निबंधक जयसिंह ठाकुर को मंच पर आकर अपनी बात रखने के लिए कहा गया।
इस बार ईश्वर कातकड़े ने अपनी बात रखते हुए कहा कि विशेष जांच दल की जांच तेजी से चल रही है और एक टीम दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई के लिए निकल चुकी है। पुलिस प्रशासन रोशन कुड़े को न्याय दिलाने के लिए तैयार होने का दावा भी उन्होने किया। जिला निबंधक जयसिंह ठाकुर ने पीड़ित किसान से कहा कि उसे 1 महीने के अंदर उसकी खोई हुई जमीन वापस मिल जाएगी।






