
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Dwarka Signal Nashik: नाशिक के सबसे व्यस्त द्वारका सिग्नल पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा ‘ग्रेड सेपरेटर’ मंजूर (अंडरपास) का निर्माण कार्य जनवरी के अंत या फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू होने जा रहा है।
सारडा सर्कल से द्वारका और वडाला नाका से ट्रैक्टर हाउस तक बनने वाले इस प्रोजेक्ट को लेकर पुलिस आयुक्तालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्माण कार्य के दौरान यातायात प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई।
अंडरपास के काम के चलते शहर के यातायात मार्गों में बड़े पैमाने पर बदलाव किए जाएंगे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस थानों की टीमों ने सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। बैठक में उपायुक्त किरणकुमार चव्हाण, मोनिका राउत, किशोर काले, संदीप मिटके सहित विभिन्न थानों के वरिष्ठ निरीक्षक उपस्थित थे।
सिंहस्थ कुंभ मेले से पहले इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मंत्रालय ने इसके लिए 214 करोड़ रुपये की निधि मंजूर की है और संबंधित एजेंसियों ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस आयुक्त कर्णिक ने निर्देश दिए हैं कि मार्ग परिवर्तन (रूट डायवर्जन) लागू करने से पहले वैकल्पिक रास्तों की क्षमता का गहन अध्ययन किया जाए।
यह भी पढ़ें:-नासिक में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, रविंद्र चव्हाण ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश; एकजुटता पर जोर






