
बालासाहेब सरवदे हत्याकांड (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Solapur Municipal Election 2026 Murder: आमतौर पर महाराष्ट्र की राजनीति की मिसाल पूरे देश में दी जाती है, जहां वैचारिक मतभेद होते हुए भी एक-दूसरे का सम्मान किया जाता है लेकिन सोलापुर मनपा चुनाव में राज्य की राजनीति का सबसे घृणित चेहरा सामने आया है, जहां प्रभाग 2 से सभी बीजेपी उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत में अड़ंगा बन रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के पदाधिकारी बालासाहेब सरवदे की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
हैरानी की बात यह है कि इस मर्डर के बाद कथित बीजेपी कार्यकर्ता ‘विकेट गिरी’ बोलकर झूमकर नाचे और सरवदे की कत्ल का जश्न मनाया। इस मामले में कुल 15 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है, जिसमें 4-5 लोगों को अरेस्ट किया गया है। सरवदे को मनसे के युवा नेता अमित ठाकरे का राइट हैंड माना जाता था। इस मामले में बीजेपी विधायक विजयकुमार देशमुख और उनके बेटे किरण पर गंभीर आरोप लग रहे हैं।
मनसे नेता प्रशांत इंगले और माकपा के नेता नरसैय्या एडम ने सीधे पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और कहा कि हमारे नेता के मर्डर में देशमुख व उनके बेटे की बड़ी भूमिका है क्योंकि किरण भी प्रभाग 2 से चुनाव लड़ रहे हैं। आरोप है बीजेपी नेताओं ने अपने उम्मीदवारों को निर्विरोध जीत दिलाने के लिए सरवदे की हत्या करवा दी।
सोलापुर से कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने कहा कि महानगरपालिका चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल करने के लिए बीजेपी यहां खून की राजनीति कर रही है। सरवदे की हत्या पारिवारिक विवाद के कारण नहीं बल्कि राजनीतिक वजह से की गई है। सोलापुर में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।
ऐसा लग रहा है कि पुलिस और प्रशासन काफी हद तक भाजपा सरकार के दबाव में काम कर रहा है, साम-दाम-दंड-भेद के सहारे बीजेपी बिना विरोध के चुनाव जीतने के लिए यह सब कर रही है। उन्होंने मनसे नेता के मर्डर में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द अरेस्ट करने की मांग की है।
प्रभाग नं. 2 क में बीजेपी के 2 गुटों के बीच झगड़ा हुआ था। यह सीट ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षित है। इस सीट के लिए बीजेपी की तरफ से शालिनी शंकर शिंदे को ऑफिशियल नॉमिनेशन दिया गया है जबकि रेखा सरवदे ने इस सीट बतौर कैंडिडेट अपना नामांकन भरा था, पहले वह खुद बीजेपी से चुनाव लड़ने को तैयार थीं, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर बतौर बागी पर्चा दाखिल किया।
यह भी पढ़ें – मनपा चुनाव: मोहन मते बनाम गिरीश पांडव, रोचक होगा दक्षिण का समीकरण, दक्षिण नागपुर में कांटे की टक्कर
रेखा पर नाम वापस लेने का दबाव डाला जा रहा था। इस वजह से शालिनी व रेखा के बीच एप्लीकेशन वापस लेने को लेकर जमकर झगड़ा हुआ। इस झगड़े में बीच-बचाव करने गए रेखा के कजिन व मनसे नेता सरवदे हिंसा का शिकार हो गए।
जैसा कि कंप्लेंट में बताया गया है, आरोपी शालिनी ने बालासाहेब सरवदे की आंखों में चटनी फेंक दी, जबकि दूसरे आरोपियों ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया। बीजेपी के सोलापुर नॉर्थ विधायक विजयकुमार देशमुख के बेटे किरण वार्ड 2 ड से चुनाव लड़ रहे हैं। आरोप है कि सरवदे की हत्या में देशमुख परिवार का भी हाथ है।






