
अतिवृष्टि राहत: चंद्रपुर में 67 करोड़ 43 लाख रुपए वितरित
Chandrapur Farmers :चंद्रपुर इस मानसून में बेमौसम बारिश और अतिवृष्टि से जिले में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। राज्य सरकार ने प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए सहायता पैकेज की घोषणा की है। इसके तहत अब तक चंद्रपुर जिले के 94,098 किसानों को कुल 67 करोड़ 43 लाख 28 हजार रुपएवितरित किए जा चुके हैं। यह जानकारी राज्य के आदिवासी विकास मंत्री और चंद्रपुर जिले के पालक मंत्री डॉ. अशोक उईके ने बुधवार को वरोरा स्थित विश्रामगृह में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
पालक मंत्री डॉ. उईके ने बताया कि जिले में पिछले चार महीनों के दौरान हुई अतिवृष्टि के कारण 1 लाख 10 हजार 665 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ, जिससे 1 लाख 26 हजार 286 किसान बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। इस नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार से 94 करोड़ 86 लाख 27 हजार रुपये की सहायता राशि प्राप्त हुई है।
अब तक जिला प्रशासन ने 94 हजार 98 किसानों के खातों में 67 करोड़ 43 लाख 28 हजार रुपए की राशि जमा कर दी है। इसमें जून-जुलाई में अतिवृष्टि से प्रभावित 12,882 किसानों को 6 करोड़ 84 लाख 75 हजार रुपये, अगस्त में प्रभावित 12,297 किसानों को 9 करोड़ 42 लाख 46 हजार रुपये, तथा सितंबर में प्रभावित 68,919 किसानों को 51 करोड़ 16 लाख 6 हजार रुपए वितरित किए गए हैं।
ये भी पढ़े: 2 दिसंबर को होगी चंद्रपुर मनपा आरक्षण की घोषणा, कल से प्रारंभ होगी प्रक्रिया
डॉ. उईके ने प्रशासन को निर्देश दिया कि जिन किसानों के खातों में तकनीकी कारणों से राशि नहीं पहुंची है, उनके खातों में तुरंत राशि जमा कराई जाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक करण देवतले, प्रभारी जिलाधिकारी डॉ. नितिन व्यवहारे, सहायक जिलाधिकारी बालाजी कदम, उपविभागीय अधिकारी संदीप भास्के और तहसीलदार योगेश कौतकर उपस्थित थे।






