
डॉ. प्रशांत पडोले का मास्टर प्लान (सौजन्य-नवभारत)
Bhandara News: भंडारा–गोंदिया जिले को विकास के मानचित्र पर अग्रणी स्थान दिलाने के लिए सांसद डॉ. प्रशांत पडोले ने ठोस कदम उठाए हैं। केवल आश्वासनों तक सीमित न रहते हुए उन्होंने लंबित बिरसी विमानतल के मुद्दों के समाधान के साथ-साथ जिले को हवाई सेवा से देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने और मोहाडी तहसील के रोहना क्षेत्र में साहसिक पर्यटन (एडवेंचर टूरिज्म) हब विकसित करने का व्यापक विजन प्रस्तुत किया है। हाल ही में उनकी अध्यक्षता में हुई बिरसी विमानतल प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक से जिले के विकास की नई दिशा स्पष्ट हुई है।
वर्ष 2009 से लंबित बिरसी विमानतल से जुड़े मुद्दे अब सुलझने की राह पर हैं। बैठक में सांसद डॉ। पडोले ने तकनीकी पहलुओं के साथ-साथ आम नागरिकों की सुविधाओं को प्राथमिकता दी।
गोंदिया से मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई जैसे महानगरों के साथ-साथ अयोध्या, अजमेर और रायपुर जैसे धार्मिक व व्यावसायिक महत्व के शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे जिले की व्यापारिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
भंडारा-गोंदिया का प्रसिद्ध ‘चावल’ देश-विदेश की बड़ी मंडियों तक पहुंचाने के लिए विमानतल को ‘कार्गो हब’ के रूप में विकसित करने की योजना है। साथ ही विमानतल परिसर में ड्रोन निर्माण जैसी आधुनिक उद्योग इकाइयों को आमंत्रित कर स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के संकेत दिए गए हैं।
विमानतल विस्तार से प्रभावित गांवों की समस्याओं पर सांसद डॉ. पडोले ने गंभीरता से विचार किया। पुनर्वास, ग्राम पंचायत अंतर्गत सड़कों के लिए फंड और अन्य स्थानीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। तकनीकी कारणों से लौटे सड़क निधि को पुनः केंद्र सरकार से प्राप्त कराने के लिए स्वयं पहल करने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा, विकास की प्रक्रिया में स्थानीय नागरिकों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Exclusive: देश में सिर्फ मोदी ब्रांड, CM फडणवीस ने नवभारत से की खास बातचीत, बोले- अजित ने मर्यादा तोड़ी
मोहाडी तहसील के रोहना क्षेत्र की प्राकृतिक संपदा को संरक्षित रखते हुए वहां साहसिक पर्यटन विकसित करने की योजना है। बिरसी विमानतल के शुरू होने के बाद आने वाले पर्यटकों को रोहना की ओर आकर्षित कर वॉटर स्पोर्ट्स, ट्रेकिंग और प्रकृति पर्यटन जैसी गतिविधियां शुरू की जाएंगी। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और स्थानीय युवाओं को स्थायी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
सांसद डॉ. पडोले ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य केवल लंबित समस्याओं का समाधान नहीं, बल्कि भंडारा–गोंदिया जिले को आत्मनिर्भर बनाना है। सड़क, रेल और हवाई सेवा की त्रिस्तरीय परिवहन क्रांति के माध्यम से यह जिला जल्द ही विदर्भ का प्रमुख लॉजिस्टिक्स और टूरिज्म हब बनने की ओर अग्रसर होगा। कुल मिलाकर सांसद डॉ. पडोले के नेतृत्व में भंडारा–गोंदिया जिला विकास के नए आकाश में उड़ान भरने को तैयार है।






