
iPhone 17 pro max को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। (सौ. Apple)
Republic Day Electronics Sale: Flipkart Republic Day Sale 2026 भारत में 17 जनवरी से शुरू होने जा रही है। इस सेल में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लैपटॉप, स्मार्टफोन, ब्लूटूथ स्पीकर, TWS ईयरबड्स, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और टैबलेट जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को कम कीमत पर पेश करेगा। हालांकि सेल शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन Flipkart ने Early Bird Deals पहले ही लाइव कर दिए हैं। इसी के तहत कंपनी ने नए iPhone 17 पर भारी छूट का ऐलान किया है, जो पांच रंगों में उपलब्ध होगा।
Flipkart Republic Day Sale 2026 के अर्ली डील्स के तहत अब ग्राहक iPhone 17 को सिर्फ 74,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कीमत में डायरेक्ट प्राइस कट, एक्सचेंज बोनस और बैंक डिस्काउंट शामिल हैं। Flipkart पर यह फोन Lavender, Mist Blue, Sage Green, White और Black कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
यह कीमत फोन की लॉन्च कीमत से काफी कम है। 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की लॉन्च कीमत 82,900 रुपये रखी गई थी। यानी ग्राहक सीधे हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। iPhone 17 को सितंबर 2025 में भारत समेत अन्य बाजारों में लॉन्च किया गया था।
iPhone 17 में 6.3-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें अपग्रेडेड Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन और 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह iPhone 16 के 6.1-इंच 60Hz डिस्प्ले के मुकाबले बड़ा और ज्यादा स्मूद अपग्रेड माना जा रहा है। फोन को IP68 रेटिंग भी मिली है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो iPhone 17 में Apple का नया A19 चिपसेट दिया गया है, जिसमें 16-कोर Neural Engine मौजूद है। Apple का दावा है कि यह फोन iPhone 16 के मुकाबले “40 percent better CPU performance” देता है।
ये भी पढ़े: 2026 में फोल्डेबल फोन लेना सही या नहीं? महंगे मोबाइल से परेशान लोगों के लिए जानना जरूरी सच
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP प्राइमरी कैमरा और 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 18MP Centre Stage फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो Pro मॉडल्स जैसा ही है।
Flipkart Republic Day Sale 2026 में Flipkart Plus और Black मेंबर्स को 24 घंटे पहले सेल का एक्सेस मिलेगा। HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट और आसान EMI ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा अन्य बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 15% तक की इंस्टेंट छूट दी जाएगी।






