इंदौर एयरपोर्ट पर भोपाल के सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल को चूहे ने काटा (फोटो- एआई)
Passenger bitten by rat at Indore airport: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की छवि पर चूहों के आतंक ने गहरा दाग लगा दिया है। अभी शहर के सबसे बड़े एमवाय अस्पताल के एनआईसीयू में दो नवजातों को चूहों द्वारा कुतरे जाने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री को चूहे के काटने की शर्मनाक घटना सामने आई है। यह देश के किसी भी एयरपोर्ट पर अपनी तरह की पहली घटना है, जिसने इंदौर की व्यवस्था और साफ-सफाई के दावों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह हैरान करने वाली घटना मंगलवार को भोपाल के एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल अरुण मोदी के साथ हुई। वे अपनी पत्नी के साथ इंडिगो की फ्लाइट से बेंगलुरु जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे जब वे डिपार्चर हॉल में रिक्लाइनर पर बैठकर अपनी उड़ान का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक एक चूहा उनकी पैंट में घुस गया। अरुण ने घबराकर जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो चूहे ने उनके घुटने के पीछे काट लिया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई और एयरपोर्ट स्टाफ मौके पर पहुंचा।
घटना के बाद एयरपोर्ट स्टाफ अरुण को मेडिकल रूम तो ले गया, लेकिन वहां की अव्यवस्था ने उन्हें और निराश कर दिया। डॉक्टरों ने घाव तो साफ कर दिया, पर जब अरुण ने रेबीज का इंजेक्शन लगाने को कहा तो स्टाफ ने साफ मना कर दिया कि वह उपलब्ध नहीं है। अरुण द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद बड़ी मुश्किल से उन्हें सिर्फ टिटनेस का इंजेक्शन लगाया गया। उन्हें रेबीज का जरूरी टीका बेंगलुरु पहुंचने के बाद ही लग सका, जबकि डॉक्टरों के अनुसार यह टीका 24 घंटे के भीतर लगना बेहद जरूरी होता है।
यह भी पढ़ें: पिता चाहते थे जातिविहीन समाज, बेटा जाति के पीछे पड़ा; पात्रा ने राहुल को ‘नेपो किड’ बोल कसा तंज
इंदौर में चूहों का यह आतंक नया नहीं है। ठीक 24 दिन पहले 30 अगस्त को शहर के प्रतिष्ठित एमवाय अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में चूहों ने दो नवजातों को कुतर दिया था, जिसके बाद दोनों की मौत हो गई थी। उस मामले में भी अस्पताल प्रशासन जिम्मेदारी लेने से बचता रहा। वहीं, इंदौर एयरपोर्ट पर भी पहले फूड काउंटर्स के पास चूहों के वीडियो वायरल हो चुके हैं। इस घटना के बाद एयरपोर्ट डायरेक्टर वी.के. सेठ ने कहा कि समय-समय पर पेस्ट कंट्रोल कराया जाता है और पिंजरे भी रखे गए हैं।