(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Bhandara News In Hindi: भंडारा जिले में अवैध रेत तस्करी और शराब बिक्री के गढ़ माने जाने वाले मोहाडी तहसील के अपराधियों पर मोहाडी और करडी पुलिस ने कठोर कार्रवाई की है। इन अपराधियों के खिलाफ तड़ीपार प्रस्ताव तैयार किया गया था। पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन के मार्गदर्शन में पेश किए गए इस प्रस्ताव पर उपविभागीय दंडाधिकारी तुमसर ने निर्णय सुनाते हुए पांच अपराधियों को जिले से तडीपार कर दिया है।
अवैध रेत तस्करी के मामले में रोहा निवासी जयप्रकाश केशोराव पडोले को एक वर्ष के लिए जिले से तड़ीपार किया गया है। वहीं, अवैध शराब बिक्री में रोहा निवासी शामिल मुकेश विजय राउत, मांडेसर निवासी नानाजी राजाराम लिल्हारे, विहीरगांव निवासी चांगो सिताराम निबांर्ते और ढिवरवाड़ा निवासी अर्जुनसिंह दिलीपसिंह चौहान इन चारों को छह माह के लिए जिले से तड़ीपार किया गया है।
भंडारा प्रशासन का कहना है कि जिले में गणेशोत्सव और आगामी त्योहार शांति और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हों, अपराधों पर अंकुश लगे और कानून की साख बरकरार रहे, इसी उद्देश्य से यह कड़ी कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में महायुति का एकछत्र राज! नहीं बचा कोई ‘विपक्ष का नेता’, राज्य में सियासी हलचल तेज
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक निलेश मोरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक नितीनकुमार चिंचोलकर (स्थानीय अपराध शाखा), पुलिस निरीक्षक बेलखेडे (मोहाडी), सहायक पुलिस निरीक्षक नागलोत (करडी) तथा स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस हवलदार राजेश पंचबुधे और पुलिस नाईक अंकोश पुराम के संयुक्त प्रयासों से की गई।