बच्चू कडू (फाइल फोटो)
Amravati Politics: अमरावती जिले के अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव दौरान जनता के निर्णय व अपनी हार को बच्चू कडू अब भी पचा नहीं पा रहे हैं। इसलिए कोट आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे ने संवाददाताओं से कहा अचलपुर विधानसभा क्षेत्र से 10 करोड रुपये की निधी अन्य मतदार क्षेत्र में दिए जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर द्वारा की जा रही है। यह गलत जानकारी बच्चू कडू तथा उनके कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से फैला रहे हैं।
तायडे ने बताया कि अबू के विधायक काल में जो 10 करोड़ के विकास कार्य अचलपुर, चांदूर बाजार के लिए मंजूर हुए थे। बच्चू कडू ने स्वयं उन्हें रद्द करवाकर के मोर्शी-वरुड तहसीलों में भेज दिए हैं। इसका ठिकरा बच्चू कडू और उनके कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से मुझ पर फोड़ रहे है। इसे कतई सहन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए उतनी ही या उससे अधिक निधि के विकास कार्य पूरे करवाने का आश्वासन भी तायडे ने दिया। विधानसभा में हुई अपनी पराजय को अब तक बच्चू कडू और उनके कार्यकर्ता पचा नहीं पा रहे। इसलिए ये मुझे बदनाम करने का प्रयास कर रहे है। लेकिन हकीकत यह है कि बच्चू कडू अपनी हार का बदला आम जनता से ले रहे है।
यह भी पढ़ें – कल से नियमित विमान सेवा, अमरावती-मुंबई उड़ान सेवा 21 से है बंद, यात्रियों में फैला असंतोष
तायडे ने यह भी बताया कि मंत्रालय में पत्र व्यवहार के माध्यम से यह भी पता चला कि 21 मई 2021 में बच्चू कडू ने अपने लेटर हेड पर डीसीएम अजित पवार को पत्र देकर अचलपुर-चांदूर बाजार तहसील के लगभग 30 विकास कार्य रद्द कर उन्हें मोर्शी और वरूड में बदलने की मांग की थी।