गांजा (फाइल फोटो)
तलेगांव दशासर. घर के सामने खुली जगह पर गांजे की खेती उगाकर अवैध रूप से बिक्री करने वाले 1 आरोपी को हिरासत में लिया है. धामणगांव रेलवे के आठवड़ी बाजार में यह कार्रवाई गुरुवार की दोपहर 4 बजे हुई. आरोपी शेख इस्माईल शेख बाबा (36, आठवडी बाजार) है. पुलिस ने 10 से 15 फीट वाले गांजे के पेड़ों को काटकर जब्त किया है.
एसडीपीओ जितेंद्र जाधव के नेतृत्व में दत्तापुर व तलेगांव दशासर पुलिस ने संयुक्त रूप से धामणगांव रेलवे के आठवडी बाजार में आरोपी शेख इस्माईल शेख बाबा के मकान पर छापा मारा. यहां मकान के सामने खुली जगह पर उसने गांजे की खेती उगाही थी. जहां 10 से 12 फीट के गांजे के पेड़ों की खेती दिखाई दी. 5 से 6 किलो की गांजे की खेती को तोड़कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. आरोपी शेख इस्माईल शेख बाबा को हिरासत में लिया है. गांजे की खेती कर कई दिनों से गांजे की बिक्री करने की जानकारी है.
इसी तरह एक अन्य कार्रवाई में धामणगांव के वाघोली स्थित आरोपी अमोल नंदु जयसवाल के घर पर कार्रवाई कर 2 किलो गांजा जब्त किया है. अमोल जयस्वाल प्लास्टिक की पन्नी में पैक करके गांजा बेच रहा था. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने डेढ लाख रुपए का गांजा जब्त किया है. एसपी अविनाश बारगल, एएसपी शशीकांत सातव के मार्गदर्शन में एसडीपीओ जीतेंद्र जाधव के नेतृत्व में तलेगांव के थानेदार अजय आकरे दत्तापुर के थानेदार सतीश राठोड़ व कर्मियों ने कार्रवाई की.