विव रिचर्ड्स (फोटो- सोशल मीडिया)
Viv Richards on West Indies team: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 10 अक्टूबर से अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में भारत ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज को पारी से मात दी थी। इस हार के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम हौसला नहीं खोई है। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विव रिचर्ड्स और रिची रिचर्डसन ने उम्मीद जताई है कि टीम दिल्ली टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करेगी और हार का बुरा असर नहीं दिखने देगी। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि कैरेबियाई टीम आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी और मुकाबले को रोमांचक बनाएगी। फैंस को इस टेस्ट में जबरदस्त क्रिकेट देखने को मिलने की उम्मीद है।
विव रिचर्ड्स ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज वापसी करेगी और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेगी। प्रतिस्पर्धी से ही भारतीय टीम को चुनौती दी जा सकती है। निश्चित रूप से भारत ने पहला टेस्ट जीत लिया है, लेकिन मुझे अपनी टीम पर विश्वास है कि दूसरे टेस्ट में वे भारतीय टीम को मुश्किल समय देंगे।” इसके लिए किसी खास खिलाड़ी पर निर्भर होने की जगह पूरी टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
रिचर्ड्स ने वनडे फॉर्मेट में भारत के नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल की तारीफ करते हुए उन्हें बेहतरीन खिलाड़ी बताया। साथ ही, उन्होंने विराट कोहली की तारीफ भी की। आईएएनएस से बात करते हुए रिचर्डसन ने कहा, मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी करेगी और पहले टेस्ट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगी। वेस्टइंडीज युवा टीम है, जबकि भारतीय टीम बेहद मजबूत है। भारतीय टीम के पास अनुभव के साथ ही बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, इसलिए इस टीम को चुनौती देना आसान नहीं होगा।
विव रिजर्ड्स ने इसके आगे कहा कि भारतीय टीम निश्चित रूप से बेहद मजबूत है, लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को समझना होगा कि ये खेल है। आपको विपक्षी टीम के खिलाफ तैयारी के साथ उतरना होगा। आत्मविश्वास दिखाना होगा। साहसिक क्रिकेट के बिना टीम इंडिया को चुनौती देना मुश्किल है।
ये भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट से पहले रवींद्र जडेजा को मिला इनाम, अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ स्थान पर पहुंचे
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज तीसरे ही दिन पारी और 140 रन से हार गई थी। कैरेबियन टीम 2002 के बाद भारत के खिलाफ कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है।