नाशिक न्यूज (सौ. डिजाइन फोटो )
Nashik News: जिला परिषद सेस फंड योजना वर्ष 2025-26 के तहत, रबी सीजन में चने (चना दाल) की बुवाई के लिए किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिला परिषद के कृषि विकास अधिकारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किसानों से पंचायत समिति कार्यालय में आवेदन जमा करने की अपील की है। इस योजना के तहत कुल 141.40 क्विंटल चने का बीज उपलब्ध कराया गया है।
यह भी पढ़ें- प्लास्टिक से प्राकृतिक फूलों की महक कम, फूलों की खेती पर असर, त्योहारों में हो रहा उपयोग
जिला परिषद ने किसानों से अपील की है कि वे समय पर अपने आवेदन जमा करें ताकि सब्सिडी का लाभ समय रहते प्राप्त किया जा सके। बीज सीमित मात्रा में उपलब्ध हैं, इसलिए जल्द आवेदन करना ही लाभ का आधार होगा।