
अमरावती में जल्द शुरू होगा ‘हैप्पी स्ट्रीट’ कार्यक्रम
Amravati Municipal Corporation: अमरावती शहरवासियों के स्वास्थ्य में सुधार और उन्हें सकारात्मक, आनंददायी माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से अमरावती महानगरपालिका ‘हैप्पी स्ट्रीट प्रोग्राम’ नामक अभिनव उपक्रम शुरू करने जा रही है। इस कार्यक्रम के प्रभावी नियोजन और क्रियान्वयन को लेकर मनपा मुख्यालय के कॉन्फ़्रेंस हॉल में बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने की।
बैठक में कार्यक्रम के नियोजन, अमल, संभागीय समन्वय, नागरिकों की भागीदारी, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और सांस्कृतिक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर यातायात पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।
आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने कहा कि ‘हैप्पी स्ट्रीट प्रोग्राम’ केवल एक उपक्रम नहीं, बल्कि शहर के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह भरने वाला आंदोलन है। उन्होंने बताया कि इस पहल से नागरिकों को स्वस्थ, सुरक्षित और प्रसन्न वातावरण मिलेगा, जिससे सामुदायिक सहभागिता भी बढ़ेगी।
देश के कई प्रमुख शहरों में ‘राहगिरी’ नाम से यह कार्यक्रम पहले ही सफलतापूर्वक लागू किया जा चुका है। अब अमरावती में इसके आरंभ को लेकर नागरिकों में उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम के तहत शहर के प्रमुख मार्गों को सप्ताह में एक दिन कुछ घंटों के लिए यातायात रहित रखा जाएगा। इस दौरान नागरिक पैदल चलना, दौड़ना, साइकिल चलाना, योगाभ्यास, नृत्य, खेलकूद, संगीत, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे।
ये भी पढ़े: वापसी की बारिश से धान की फसल भारी नुकसान, किसानों के मुंह तक आया निवाला बारिश ने छीना
इस पहल से नागरिकों को स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा मिलेगी और सामाजिक एकता को भी मजबूती मिलेगी। आयुक्त ने सभी अमरावती वासियों से अपील की है कि वे ‘हैप्पी स्ट्रीट’ कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेकर इसे सफल बनाएं।
बैठक में सहाय्यक जिलाधिकारी कौशल्या एम., अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, शिल्पा नाईक, उपायुक्त योगेश पिठे, डॉ. मेघना वासनकर, नरेंद्र वानखेडे, एड. प्रशांत देशपांडे, नंदकिशोर तिखिले, भूषण पुसतकर, डॉ. अजय जाधव, दीपक खडेकर, अविनाश रघटाटे, प्रविण ठाकरे, पंकज सपकाल तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।






