
अंतिम आरक्षण सूची 2 दिसंबर को प्रकाशित होगी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Amravati Municipal Election: अमरावती नगर निगम (मनपा) चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने जातिवार आरक्षण कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार, मनपा का जातिवार आरक्षण ड्रॉ 11 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। ड्रा पर प्राप्त आपत्तियों और सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम आरक्षण सूची 2 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी।
राज्य में महानगरपालिका चुनाव तीसरे चरण में संपन्न होंगे। इस संदर्भ में राज्य चुनाव आयोग ने विस्तृत कार्यक्रम घोषित किया है। प्रभाग गठन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब प्रभागवार मतदाता सूची की तैयारी जारी है। अंतिम मतदाता सूची 28 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी। ड्रॉ कार्यक्रम के अनुसार, परिणाम आयोग की मंजूरी के लिए प्रस्तुत किए जाएंगे। ड्रॉ पर आपत्तियां और सुझाव 17 से 24 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद मनपा आयुक्त को 1 दिसंबर तक निर्णय लेना होगा, जिसके पश्चात आयोग की स्वीकृति के बाद 2 दिसंबर को अंतिम आरक्षण सूची जारी की जाएगी।
मनपा क्षेत्र में कुल 22 प्रभाग हैं और 87 सदस्यों का चुनाव होना है। जातिवार आरक्षण नियमों के अनुसार किया जाएगा। आरक्षित सीटों की संख्या 30 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच आयोग को भेजी जाएगी। कुल 87 सीटों में से आधी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए भी आरक्षण ड्रॉ निकाला जाएगा।
इस वर्ष मनपा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। 2017 में 5,12,648 मतदाता थे, जबकि इस वर्ष 1 जुलाई 2025 की अर्हता तिथि तक यह संख्या बढ़कर 6,76,428 हो गई है। यानी लगभग 1,63,780 मतदाताओं की वृद्धि।
ये भी पढ़े: स्वच्छ सुंदर बसस्टैंड स्पर्धा में भंडारा अग्रणी, नागपुर विभाग की उल्लेखनीय सफलता






