मंत्री अदिति तटकरे हाईकोर्ट में फैसले को देंगी चुनौती
रायगढ़: जिले के केरोहा ताम्बडी में एक नाबालिग लड़की का बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। यह घटना 26 जुलाई 2020 को हुई थी। इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। इस घटना का फैसला अभी दो दिन पहले ही माणगांव की एक अदालत में सुनाया गया है।
आरोपी के पक्ष में आए फैसले से हर कोई हैरान रह गया। मंत्री अदिति तटकरे ने इस अदालती सुनवाई पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने सभी आरोपियों का बरी होना दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। अदिति तटकरे ने कहा कि वह जल्द ही उच्च न्यायालय में अपील दायर कर पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगी।
परिवार को न्याय दिलाने के लिए जल्द उच्च न्यायालय में दायर होगी अपील
सरकारी वकील उज्ज्वल निकम यह केस लड़ रहे थे। हालांकि, बलात्कार पीड़ित लड़की के खिलाफ आए फैसले से हर कोई स्तब्ध है। इसके बाद तत्कालीन पालकमंत्री तथा वर्तमान महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने भी आज इस फैसले पर टिप्पणी की है। इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि यह न्यायिक मामला है, इसलिए हम इस पर आगे टिप्पणी करने या बोलने के लिए बाध्य हैं।
मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि हम परिवार को न्याय सुनिश्चित करने के लिए जल्द से जल्द उच्च न्यायालय में अपील दायर करेंगे। इसके अलावा, हम सभी पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और मैं इस परिवार के साथ खड़ी हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।परिवार को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे।
Solapur News: सोलापुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 27 हजार 320 मामलों का आपसी सहमति से निपटारा
फैसला सुनकर हम चौंक गये
पीड़िता की मां ने फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह सही फैसला नहीं था। हमें न्याय नहीं मिला। फैसला हमारे पक्ष में होनी चाहिये था। सभी आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।