सोलापुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
सोलापुर: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और महाराष्ट्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, मुंबई के निर्देशानुसार सोलापुर जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। वर्ष 2025 की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई 2025 को सोलापुर के सभी न्यायालयों में आयोजित की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में पूरे जिले से 27 हजार 320 मामलों का सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटारा किया गया।
सोलापुर में इस लोक अदालत में निपटाए गए मामलों का निपटान मूल्य 1,49,18,63,016 (एक सौ उनचास करोड़ अठारह लाख तिरसठ हजार सोलह) रुपये था। राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कुल 31 जोड़ों को उनके वैवाहिक अधिकारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से बहाल किया गया। वर्ष 2025 में दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन नगर आयुक्त डॉ. सचिन ओमबासे ने किया और माननीय मुख्य जिला न्यायाधीश सोलापुर मनोज शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश आर.जे. कटारिया, जिला न्यायाधीश वाई.ए. राणे, जिला न्यायाधीश जे.जे. मोहिते, तदर्थ जिला न्यायाधीश एस.वी. केंद्रे, जिला सहकारी वकील प्रदीप सिंह राजपूत, सोलापुर वकील संघ के अध्यक्ष वी.पी. शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त सुधीर खिरडकर, जिला न्यायालय प्रभारी प्रबंधक मुकुंद ढोबले के साथ ही अतिरिक्त न्यायाधीश, वकील और पक्षकार उपस्थित थे।
बच्चू कडू ने शिक्षा विभाग की समस्याओं पर की चर्चा…
सोलापुर जिला न्यायालय और सोलापुर जिले की सभी तालुका अदालतों में राष्ट्रीय न्यायालय के माध्यम से कुल 4,916 लंबित मामले दायर किए गए और 22,404 मामलों का निपटारा किया गया। इन सभी मामलों में निपटान मूल्य 1,49,18,63,016 (एक सौ उनसठ करोड़ अठारह लाख तिरसठ हजार सोलह) था।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सोलापुर जिले के सभी न्यायालयों में कुल 963 पुराने मामलों का निपटारा किया गया, जिसमें 15 वर्ष पुराने 01 मामला, 10 वर्ष पुराने 11 मामले तथा 5 वर्ष पुराने 951 मामले शामिल हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन से पहले 5 मई 2025 से 9 मई 2025 तक माननीय मुख्य जिला न्यायाधीश मनोज शर्मा के नेतृत्व में सोलापुर जिले के सभी न्यायालयों में विशेष अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान में 15 वर्ष पुराने कुल 4,082 मामले, 10 वर्ष पुराने 46 मामले तथा 5 वर्ष पुराने 527 मामलों का निपटारा किया गया।