
MP Anoop Dhotre:अकोला जिले (सोर्सः सोशल मीडिया)
Akola Development: अकोला जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के संतुलित विकास की दिशा में लगातार महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अकोला पूर्व विधानसभा क्षेत्र के पलसोद गांव में कोल्हापुरी पद्धति से निर्मित होने वाले बांध तथा मरोडा-दिनोडा रोड पर संरक्षण दीवार निर्माण कार्य का भूमिपूजन अकोला लोकसभा क्षेत्र के युवा सांसद अनूप धोत्रे के हाथों संपन्न हुआ।
इस भूमिपूजन कार्यक्रम से यह स्पष्ट हुआ कि अकोला जिले में विकास कार्यों को गति देने के लिए जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। ग्रामीण और शहरी-दोनों क्षेत्रों का संतुलित विकास ही जनकल्याण का सशक्त आधार बनेगा।
इस अवसर पर सांसद अनूप धोत्रे ने कहा कि विधायक रणधीर सावरकर ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ शहरी नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर कार्य किया है। किसानों और ग्रामवासियों की समस्याओं को हल करने के संकल्प के साथ किए गए इन प्रयासों के चलते जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूती से खड़ी है।
पलसोद, तालुका अकोट में कोल्हापुरी पद्धति के बांध क्रमांक-01 का निर्माण कार्य 249 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। वहीं मरोडा, तालुका अकोट के दिनोडा-मरोडा रोड पर 197 लाख रुपये की लागत से संरक्षण दीवार का निर्माण किया जा रहा है। इन दोनों परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया गया।
सांसद अनूप धोत्रे ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, महात्मा गांधी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय का संकल्प रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस संकल्प को साकार करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। अकोला जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय धोत्रे द्वारा किए गए विकास कार्यों और उनके मार्गदर्शन में विधायक रणधीर सावरकर तथा सांसद अनूप धोत्रे जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। उनका उद्देश्य सर्वस्पर्शी विकास है, जिसमें महानगरों और ग्रामीण क्षेत्रों का संतुलित विकास शामिल है।
ये भी पढ़े: पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे ‘मिसिंग लिंक’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, अब सफर में होगी 30-45 मिनट की बचत
जिला भाजपा अध्यक्ष संतोष शिवरकर ने कहा कि सांसद अनूप धोत्रे, विधायक रणधीर सावरकर और पालकमंत्री एड. आकाश फुंडकर व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान के साथ-साथ सामाजिक दायित्व निभाते हुए विकास कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, किसान एवं नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में राजू नागमोते, विठ्ठल वाकोडे, विजु सोलंके, मधुकर पाटकर, विनोद मंगले, शिवाजीराव देशमुख, मोहन सावरकर, विवेक भरणे, ज्ञानेश्वर आडे, दादाभाऊ पेटे, प्रवीण डिक्कर, अक्षय काले, सरपंच विजय पाटेकर, पूर्व उपसरपंच गोकुल तिरुख, अशोक गावंडे, साहबराव राणे, प्रदीप डांबरे, सुरेश डांबरे, मनोहर मुरकुटे, अनिल राठी, प्रकाश पाटिल गावंडे, संतोष गावंडे, माणिकराव उकर्डे, शिवराम बुंदे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।






