
जया बच्चन और रेखा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shobhaa De On Rekha Vs Jaya Bachchan: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकाराएं जया बच्चन और रेखा अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। जहां जया बच्चन को पैपराजी पर नाराज होते हुए कई बार देखा गया है, वहीं रेखा कैमरों के सामने पूरे कॉन्फिडेंस और ग्रेस के साथ पोज देती नजर आती हैं। अब इन दोनों एक्ट्रेसेस के रवैये को लेकर मशहूर लेखिका शोभा डे ने अपनी बेबाक राय रखी है, जो चर्चा का विषय बन गई है।
जर्नलिस्ट विक्की ललवाणी को दिए एक इंटरव्यू में शोभा डे ने कहा कि रेखा का अंदाज उन्हें बेहद पसंद है। उनके मुताबिक, “रेखा कभी बोरिंग नहीं होतीं। उनकी हर रील देखने में मुझे मजा आता है। यह देखना दिलचस्प होता है कि वह पैपराजी के सामने अगला कदम क्या उठाने वाली हैं।”
शोभा डे ने साफ तौर पर कहा कि रेखा, जया बच्चन की तरह पैपराजी से दूरी नहीं बनातीं, बल्कि उन्हें बेहद खूबसूरती से हैंडल करती हैं। उनके शब्दों में, “रेखा पैपराजी को लुभाने की कोशिश करती हैं और यही फर्क मुझे सबसे ज्यादा आकर्षक लगता है।”
रेखा की पर्सनैलिटी पर बात करते हुए शोभा डे ने उन्हें एक असाधारण महिला बताया। उन्होंने कहा, “रेखा बनना आसान नहीं है। वह जो चाहें, बन सकती हैं। अगर चाहें तो अमिताभ बच्चन जैसी शख्सियत भी निभा सकती हैं, यहां तक कि जेंडर बदलने की क्षमता भी उनमें है।”
शोभा के मुताबिक, रेखा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह हर इंसान को अपनी अलग-अलग छवि दिखा सकती हैं। “यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह आपको कौन सी रेखा दिखाना चाहती हैं और यही चीज उन्हें हमेशा दिलचस्प बनाए रखती है,” उन्होंने कहा।
ये भी पढ़ें- धुरंधर को धूल चटाएगी राजा साब! प्रभास की फिल्म को कैसी मिलेगी ओपनिंग, कितना होगी कमाई?
शोभा डे ने यह भी माना कि रेखा की सबसे बड़ी ताकत उनका रहस्यमय व्यक्तित्व है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रेखा अपने इस रहस्य को कम करती हैं, तो यह उनके लिए खतरनाक हो सकता है। उनके अनुसार, “पिछले 10–15 सालों में ऐसा कोई काम नहीं रहा जिसे वह बार-बार दोहरा सकें। आज उनके पास सबसे बड़ा सहारा उनका रहस्य ही है। अगर वह भी खत्म हो गया, तो फिर कुछ खास नहीं बचेगा।” शोभा डे के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। जहां कुछ लोग रेखा की तारीफ से सहमत नजर आ रहे हैं, वहीं कई यूजर्स जया बच्चन के समर्थन में भी खड़े दिख रहे हैं।






