आयुष्मान भारत जन स्वास्थ्य योजना (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Ayushman Bharat Public Health Scheme: आयुष्मान भारत जन स्वास्थ्य योजना और महात्मा फुले जन स्वास्थ्य योजना के लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में व्यापक स्तर पर ई-केवायसी अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान गांवों, बस्तियों, स्कूलों और महाविद्यालयों में जाकर सक्रिय रूप से संचालित किया जा रहा है।
जिले में वर्तमान में 40 निजी और शासकीय अस्पतालों में इस योजना के अंतर्गत उपचार की सुविधा उपलब्ध है। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में जिला महाराष्ट्र राज्य में सातवें स्थान पर है, जो कि एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिलती है। साथ ही 1,356 प्रकार की शल्यक्रियाएं भी इस योजना के अंतर्गत कवर की जाती हैं।
स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा ई-केवायसी प्रक्रिया को गति देने के लिए विशेष पहल की गई है, जिसके अंतर्गत अब तक 7 लाख 60 हजार 350 आयुष्मान कार्ड तैयार किए जा चुके हैं। जिले में कुल लाभार्थियों की संख्या 17 लाख 33 हजार 16 है, और शेष लोगों की ई-केवायसी पूर्ण करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना का लाभ सभी प्रकार के राशन कार्ड धारकों को मिल सकता है, लेकिन इसके लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना अनिवार्य है। लाभार्थी स्वयं भी अपने मोबाइल पर आयुष्मान भारत ऐप डाउनलोड करके ई-केवायसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
जिला शल्यचिकित्सक, जिला स्वास्थ्य अधिकारी और योजना के जिला समन्वयक ने अपील की है कि जिन नागरिकों ने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है या जिनकी ई-केवायसी प्रक्रिया अधूरी है, वे तुरंत यह प्रक्रिया पूर्ण करें ताकि उन्हें योजना के तहत 5 लाख तक के नि:शुल्क उपचार का लाभ मिल सके।
यह भी पढ़ें – Akola News: मनपा में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया प्रभारी लिपिक, ACB की बड़ी कार्रवाई
यह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह है, जिससे उन्हें गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता मिलती है। प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान जनहित में अत्यंत महत्वपूर्ण है और नागरिकों को इसका लाभ उठाने की अपील की गई है।