
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai Water Shortage News: महाराष्ट्र के उरण और मुंबई दोनों में पानी की सप्लाई को लेकर कटौती का ऐलान किया गया है। उरण में MIDC ने रानसाई डैम में पानी का लेवल कम होने के कारण यह फैसला लिया है। वहीं मुंबई में बड़े पाइपलाइन कनेक्शन के काम के चलते 24 घंटे पानी की कटौती होगी।
महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MIDC) ने उरण इलाके में रानसाई डैम से होने वाली पानी की सप्लाई में कटौती करने का निर्णय लिया है। यह कटौती हर सप्ताह दो बार मंगलवार और शुक्रवार को लागू रहेगी। MIDC का यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि रानसाई डैम में पानी का स्तर काफी कम हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानसाई डैम की पानी स्टोर करने की क्षमता कम होने के कारण मॉनसून के मौसम में लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया था। उरण क्षेत्र को रोज़ाना करीब 41 मिलियन लीटर पानी की जरूरत होती है, लेकिन MIDC वर्तमान में केवल 30 मिलियन लीटर पानी ही सप्लाई कर पा रहा है।
यह कटौती उरण में चल रही लगभग 10 मिलियन लीटर प्रतिदिन की कमी को नियंत्रित करने के लिए की गई है। अधिकारियों ने पानी बचाने के इन उपायों को इसलिए लागू किया है ताकि पानी जून 2026 तक उपलब्ध रहे।
उधर मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने 12-13 दिसंबर को 24 घंटे के लिए बड़े जल कटौती की घोषणा की है। यह पानी की सप्लाई शुक्रवार सुबह 9 बजे से शनिवार सुबह 9 बजे तक बंद रहेगी। यह कटौती प्रमुख रूप से बड़े पाइपलाइन कनेक्शन के काम के कारण की जा रही है। इस काम में 1,800-मिमी तानसा वेस्ट, 1,200-मिमी, 2,400-मिमी वैतरणा और 1,500-मिमी पाइपलाइन को जोड़ने का काम शामिल है।
यह भी पढ़ें:- ठाणे में ED और ATS की ताबड़तोड़ छापेमारी, आतंकी फंडिंग मामले हुई कार्रवाई, सिमी कनेक्शन आया सामने
इस 24 घंटे की कटौती के दौरान मुंबई के कई प्रमुख वार्डों में पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी। इनमें K ईस्ट (जोगेश्वरी और अंधेरी ईस्ट), H ईस्ट (खार और बांद्रा ईस्ट), और G नॉर्थ (धारावी) वार्ड शामिल हैं। इसके अलावा, अंधेरी ईस्ट के कुछ हिस्सों में पानी का प्रेशर कम रह सकता है। 13 दिसंबर को जैस्मीन मिल रोड, माटुंगा कामगार वस्ती, ओमनगर, कांतिनगर, सहार गांव, अग्रिपाड़ा, कलीन, सीएसटी रोड, विद्यापीठ, सीएसटी (साउथ साइड), यशवंत नगर, सुंदर नगर, कोलीवाड़ा गांव, और खार भुयारी रोड (सबवे) से खेरवाड़ी तक कई इलाकों में भी पानी की कटौती होगी।






