
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Akola News in Hindi: महाराष्ट्र के अकोला जिले से घरेलू हिंसा और महिला उत्पीड़न का एक गंभीर मामला सामने आया है। मुर्तिजापुर ग्रामीण पुलिस ने मायके से पैसों की मांग को लेकर एक 24 वर्षीय विवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में उसके पति और ससुराल के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पीड़ित विवाहिता शिवानी ठाकरे (24) ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि विवाह के बाद से ही उनके ससुराल पक्ष का व्यवहार बदल गया था। शिकायत के अनुसार, उनके पति अनिकेत ठाकरे और परिवार के अन्य सदस्यों ने घरेलू कारणों का बहाना बनाकर और मायके से मोटी रकम लाने का दबाव बनाते हुए उनका शारीरिक और मानसिक शोषण शुरू कर दिया।
शिवानी ने अपनी शिकायत में पति अनिकेत ठाकरे के साथ-साथ अपनी सास नलिनी ठाकरे, जेठ निखिल ठाकरे, जेठानी अंजलि ठाकरे और ननद रोशनी लांडे को भी नामजद किया है। आरोप है कि इन सभी ने मिलीभगत कर पीड़िता को न केवल गालियां दीं, बल्कि उन्हें शारीरिक रूप से भी चोट पहुँचाई। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उनके माता-पिता को भी अपमानित किया और उन्हें जान से मारने की धमकियाँ दीं।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उत्पीड़न की यह घटनाएं 15 जुलाई 2024 से लेकर 8 अप्रैल 2025 के बीच करजगाव-बहीरम (तहसील चांदुर बाजार) स्थित ससुराल के घर में हुईं। लंबे समय तक सहन करने के बाद, जब प्रताड़ना असहनीय हो गई, तो पीड़िता ने कानून की शरण लेने का फैसला किया और मुर्तिजापुर ग्रामीण थाने में आपबीती सुनाई।
यह भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच की दबिश, नायलॉन मांजा तस्करी का भंडाफोड़; 10.90 लाख का माल जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
मुर्तिजापुर ग्रामीण पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थानेदार श्रीधर गुट्टे के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अंमलदार गणेश गावंडे मामले की गहन जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि महिला सुरक्षा के मामलों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और जल्द ही आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।






