
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स :सोशल मीडिया )
Maharashtra Dam Boat Service: चास कमान बांध क्षेत्र के नागरिकों का वर्षों पुराना इंतजार अब समाप्त हो गया है। खेड़ तहसील के हुतात्मा राजगुरु जलाशय में बहुप्रतीक्षित नई लॉन्च सेवा यानि नौका सेवा रविवार को शुरू कर दी गई है।
इस सेवा का विधिवत लोकार्पण पूर्व विधायक दिलीप मोहिते पाटिल के हाथों संपन्न हुआ. इस नई नौका प्राप्त होने से वाडा-साकुर्डी और आसपास के दर्जनों गांवों के निवासियों के लिए आवागमन अब सुरक्षित और सुगम हो गया है। चास कमान बांध के निर्माण के कारण खेड़ तहसील का पश्चिमी भाग दो हिस्सों में बंट गया था।
वाडा, साकुर्डी, कहू, कोयाली, माजगांव, देवोशी और औदर जैसे कई गांव जलाशय के विशाल जलभराव के कारण एक-दूसरे से कट गए थे। पिछले कई वर्षों से यहाँ के ग्रामीणों को जून से अप्रैल तक आवाजाही के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर छोटी नावों का सहारा लेना पड़ता था. मानसून के दौरान यह सफर और भी खतरनाक हो जाता था।
यह भी पढ़ें:-सुविधा : PMPML का प्रदूषण नियंत्रण और यात्री क्षमता बढ़ाने पर जोर गर्मियों में दौड़ेंगी ‘डबल डेकर’
नई नौका सेवा शुरू होने से न केवल यात्रा का समय बचेगा, बल्कि परिवहन खर्च में भी कमी आएगी। लोकार्पण के अवसर पर दिलीप मोहिते पाटिल के साथ जिला दूध संघ के संचालक अरूण चांभारे, युवासेना तहसील प्रमुख मृण्मय काले और साकुर्डी की सरपंच रोहिणी गवारी आदि ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों का मानना है कि इस सेवा से स्थानीय स्तर पर पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और व्यापारिक गतिविधियां तेज होंगी।






