
EV Sundak Bharat ka apna scooter (Source. EV Sundak)
EV Sundak EV Charging and Green Mobility: भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी तेजी से आगे बढ़ रही है और इसी बदलाव की अगुवाई कर रही है EV-Sundak। कंपनी न सिर्फ एडवांस EV चार्जिंग सॉल्यूशंस मुहैया करा रही है, बल्कि अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के जरिए आम लोगों के लिए ई-मोबिलिटी को ज्यादा किफायती और आसान बना रही है। EV-Sundak का फोकस एक ऐसा इकोसिस्टम तैयार करना है, जहां चार्जिंग से लेकर वाहन तक सब कुछ स्मार्ट, भरोसेमंद और सस्टेनेबल हो।
EV-Sundak घरेलू और कमर्शियल उपयोग के लिए AC और DC दोनों तरह के EV चार्जर्स ऑफर करती है। कंपनी सिर्फ हार्डवेयर तक सीमित नहीं है, बल्कि इंस्टॉलेशन, ऑपरेशन, मेंटेनेंस और चार्जिंग मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) जैसी एंड-टू-एंड सेवाएं देती है। इसका ऐप-आधारित प्लेटफॉर्म यूजर्स को रियल-टाइम चार्जिंग स्टेटस, स्लॉट बुकिंग और डिजिटल पेमेंट की सुविधा देता है, जिससे EV चार्जिंग पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाती है।
कंपनी अपने चार्जिंग नेटवर्क में IoT और क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल करती है। इससे इंटेलिजेंट लोड बैलेंसिंग संभव हो पाती है, जो ग्रिड पर दबाव कम करती है और पावर कट जैसी समस्याओं से बचाव करती है। यही वजह है कि कंपनी का चार्जिंग मैनेजमेंट सिस्टम ऑपरेशनल कॉस्ट को कम करने के साथ-साथ चार्जिंग एफिशिएंसी को भी बेहतर बनाता है।
EV-Sundak की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खासतौर पर शहरी यात्राओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं। ये स्कूटर्स जीरो-एमिशन, लो रनिंग कॉस्ट और आसान मेंटेनेंस के साथ आती हैं। दमदार बैटरी, स्मूद परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स के चलते ये स्कूटर्स डेली कम्यूटर्स, स्टूडेंट्स और डिलीवरी सेगमेंट के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनती हैं। EV-Sundak का उद्देश्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को हर वर्ग के लिए सुलभ बनाना है।
ये भी पढ़े: मिड-साइज SUV सेगमेंट में नया बेंचमार्क? जानिए कैसी है ऑल-न्यू 2026 Kia Seltos
कंपनी का चार्जिंग प्वाइंट ऑपरेटर्स और प्रॉपर्टी ओनर्स को भी बड़े अवसर देती है। EV चार्जिंग स्टेशन और स्कूटर-फ्रेंडली इंफ्रास्ट्रक्चर से प्रॉपर्टी की वैल्यू बढ़ती है और बढ़ते EV यूजर्स के साथ रेवेन्यू की संभावनाएं भी मजबूत होती हैं।
कंपनी का विज़न सिर्फ EV चार्जिंग या इलेक्ट्रिक स्कूटर बचने तक सीमित नहीं है। कंपनी का लक्ष्य भारत में एक मजबूत, स्मार्ट और सस्टेनेबल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इकोसिस्टम तैयार करना है, जो आने वाले समय में ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन की रीढ़ बने।






