Poster War in Lucknow: लखनऊ में कोडीन सिरप घोटाले को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है, जहां समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय के बाहर लगे एक विवादित होर्डिंग ने नई बहस छेड़ दी है। इस पोस्टर में बुलडोजर को कोडीन सिरप पीते और खून की उल्टी करते हुए दिखाया गया है। सपा नेता अवनीश यादव द्वारा लगवाए गए इस पोस्टर में NDA की नई व्याख्या ‘नेशनल ड्रग डिफॉल्टर माफिया अलायंस’ के रूप में की गई है, जबकि सपा ने अपने PDA फॉर्मूले को ‘पैरामेडिकल डेवलपमेंट अलायंस’ बताया है।
इस विवाद के मूल में बर्खास्त कांस्टेबल आलोक प्रताप सिंह पर हुई ED की छापेमारी है, जिसमें उनकी लग्जरी कोठी से गुच्ची के बैग और राडो जैसी महंगी घड़ियां बरामद हुई थीं। जहाँ अखिलेश यादव ने इसे एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट बताते हुए सरकार पर माफियाओं को बचाने का आरोप लगाया है, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि पकड़े गए आरोपी सपा से जुड़े हुए हैं। फिलहाल, विधानसभा में इस मुद्दे पर भारी हंगामे के बीच SIT और ED की जांच जारी है।
Poster War in Lucknow: लखनऊ में कोडीन सिरप घोटाले को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है, जहां समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय के बाहर लगे एक विवादित होर्डिंग ने नई बहस छेड़ दी है। इस पोस्टर में बुलडोजर को कोडीन सिरप पीते और खून की उल्टी करते हुए दिखाया गया है। सपा नेता अवनीश यादव द्वारा लगवाए गए इस पोस्टर में NDA की नई व्याख्या ‘नेशनल ड्रग डिफॉल्टर माफिया अलायंस’ के रूप में की गई है, जबकि सपा ने अपने PDA फॉर्मूले को ‘पैरामेडिकल डेवलपमेंट अलायंस’ बताया है।
इस विवाद के मूल में बर्खास्त कांस्टेबल आलोक प्रताप सिंह पर हुई ED की छापेमारी है, जिसमें उनकी लग्जरी कोठी से गुच्ची के बैग और राडो जैसी महंगी घड़ियां बरामद हुई थीं। जहाँ अखिलेश यादव ने इसे एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट बताते हुए सरकार पर माफियाओं को बचाने का आरोप लगाया है, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि पकड़े गए आरोपी सपा से जुड़े हुए हैं। फिलहाल, विधानसभा में इस मुद्दे पर भारी हंगामे के बीच SIT और ED की जांच जारी है।






