
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Sambhajinagar Crime Branch Action News: छत्रपति संभाजीनगर शहर में प्रतिबंधित नायलॉन मांजा की अवैध तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख 90 हजार 600 रुपये का मुद्देमाल जब्त किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत शहर के वेदांत नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई अपराध शाखा द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई। क्राइम ब्रांच के पीआई गजानन कल्याणकर ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि देवगिरी कॉलेज परिसर से गांधी नगर होते हुए पदमपुरा क्षेत्र से गुजरने वाली एक अर्टिगा कार क्रमांक एमएच-12, जेयू 8799 में प्रतिबंधित नायलॉन मांजा की खेप ले जाई जा रही है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने गांधी नगर क्षेत्र में जाल बिछाया। सोमवार की रात करीब 7।10 बजे संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार के डिक्की में रखे छह बक्सों से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नायलॉन मांजा बरामद किया गया।
पीआई कल्याणकर ने बताया कि जांच में सामने आया कि जब्त मांजा ‘मोनोफिल गोल्ड’ लेबल का था, जिसे पतंग उड़ाने के लिए उपयोग किया जाता है और जो नागरिकों, पशु-पक्षियों के लिए जानलेवा साबित होता है। प्रत्येक बक्से में भारी मात्रा में नायलॉन मांजा की रीलें भरी हुई थी।
पुलिस के अनुसार कुल 288 रीलें जब्त की गईं, जिनकी अनुमानित कीमत 3 लाख 45 हजार 600 रुपये है। इसके अलावा आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और एक कार भी जब्त की गई है। जब्त मोबाइल फोन और वाहन की कीमत जोड़ने पर कुल मुद्देमाल की कीमत 10 लाख 90 हजार 600 रुपए आंकी गई है।
पीआई कल्याणकर ने बताया कि नायलॉन मांजा पर पहले से प्रतिबंध है, इसके बावजूद आर्थिक लाभ के लिए इसकी अवैध खरीद-बिक्री और परिवहन किया जा रहा था। इससे नागरिकों के जीवन को गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता था। मामले की आगे की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस तस्करी के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार तथा क्राइम ब्रांच के डीसीपी रत्नाकर नवले के मार्गदर्शन में पीआई गजानन कल्याणकर, पीएसआई संदीप काले, हेड कांस्टेबल कैलास काकड, विजय निकम, मनोज विखणकर, बालू नागरे, विजय घुगे, प्रमोद सुरसे, सागर सालवे, अक्षय नाटकर ने पूरी की।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रतिबंधित नायलॉन मांजा की खरीद-बिक्री से दूर रहें और ऐसी किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दूरभाष क्रमांक 9270222477 पर दें। 17 पुलिस थानों को कार्रवाई के निर्देश
इस कार्रवाई में पुलिस ने ऋतिक दिलीप लोधे (उम्र 22 वर्ष) निवासी पदमपुरा, जो पेशे से पतंग दुकान चलाता है। दूसरा आरोपी गणेश रामकिशन औताडे (उम्र 22 वर्ष) निवासी धेरडा तहसील गंगापुर के अलावा एक अन्य आरोपी नासिर जो मध्य प्रदेश का निवासी है, को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत शहर के वेदांत नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
क्रिसमस व मकर संक्रांति के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शहर के सभी 17 पुलिस थानों के प्रभारियों को नायलॉन मांजा विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नायलॉन मांजे की बिक्री केवल पतंग की दुकानों तक सीमित नहीं है, बल्कि कई किराना दुकानों व घरों से भी उसकी चोरी-छिपे बिक्री की जा रही है।
शाखा व विशेष शाखा के पुलिसकर्मियों को सक्रिय कर संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर मांजे का भंडार जब्त करने के आदेश दिए गए हैं। शहर में सभी अधिकृत पतंग विक्रेताओं की दुकानों की अचानक जांच की जाएगी। गलियों में स्थित किराना दुकानों व घरों से हो रही अवैध बिक्री पर विशेष नजर रखी जाएगी।
यह भी पड़ें:-मराठवाड़ा को नई रेल लाइन की मांग, रेलवे अधिकारियों से हुई अहम बैठक, रेलवे को सौंपा प्रेजेंटेशन
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं नायलॉन मांजा बेचे जाने की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। नायलॉन मांजा बेचते या उसका भंडारण करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 110 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।






