
फाइल फोटो
CCTV Cameras Will Be Installed In 912 Schools: अकोला जिले की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने की दिशा में जिला परिषद की स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया को अब गति मिल गई है। जिला नियोजन निधि से प्राथमिक शिक्षण विभाग को 4 करोड़ 10 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है, जिसके माध्यम से जिले की 912 स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना बनाई गई है।
हालांकि, इस योजना की निविदा प्रक्रिया तकनीकी अड़चनों के कारण कुछ समय के लिए रुकी हुई थी। सूत्रों के अनुसार अब ये अड़चनें दूर हो चुकी हैं और जल्द ही निविदा जारी की जाएगी, जिससे कैमरे लगाने का कार्य शुरू हो सकेगा।
बता दें कि, दो वर्ष पूर्व जिला परिषद की एक स्कूल में छात्रा के साथ हुए अत्याचार के मामले ने पूरे जिले को झकझोर दिया था। इस मामले में दो शिक्षकों पर आपराधिक मामला भी दर्ज किया गया था। इसके बाद ऐसी दो घटनाएं और सामने आईं, जिससे जिला परिषद की बैठकों में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया।
इन घटनाओं के मद्देनजर जिला परिषद ने सरकार को सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव भेजा था। आर्थिक वर्ष 2024-25 के समाप्त होने से पहले यह निधि प्राप्त हो गई है, जिससे अब निविदा प्रक्रिया के बाद कार्य को तेजी से पूरा करने की योजना बनाई गई है। जिला परिषद चुनाव भी निकट हैं और अगले महीने आचार संहिता लागू होने की संभावना है। ऐसे में यह कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करना जिला परिषद प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गया है।
नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों की घोषणा हो चुकी है और संबंधित क्षेत्रों में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। हालांकि जिला परिषद की प्रशासनिक व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत होने के कारण फिलहाल उस पर आचार संहिता लागू नहीं हुई है। लेकिन जिला परिषद चुनाव भी समीप हैं, जिससे किसी भी समय आचार संहिता लागू हो सकती है। इस परिस्थिति में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य आचार संहिता लागू होने से पहले पूरा करना आवश्यक हो गया है।
ये भी पढ़ें: यवतमाल के 5 लाख किसानों को बड़ा तोहफा! 638 करोड़ की राहत, प्रति हेक्टेयर 10 हजार रुपये मुआवजा
यदि यह कार्य समय पर नहीं हुआ, तो पूरी प्रक्रिया बाधित हो सकती है। इसलिए जि.प. की यंत्रणा को अब तेजी से कार्यवाही कर इसे पूर्ण करना होगा, ताकि स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके और भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।






