
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Nashik Municipal Election: नासिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट), शिवसेना (शिंदे गुट) और रिपब्लिकन सेना गठबंधन ने नासिक को देश का सबसे स्वच्छ और गड्डा मुक्त शहर बनाने का संकल्प व्यक्त किया है।
रविवार को गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता में नाशिक वासियों के लिए अपना ‘वचननामा’ (घोषणापत्र) जारी किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नरहरी झिरवाल, पूर्व सांसद समीर भुजबळ, पूर्व सांसद हेमंत गोडसे, विधायक हिरामण खोसकर और अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।
पर्यावरण और स्वच्छता पर जोर नेताओं ने स्पष्ट किया कि नाशिक का विकास पेड़ों को काटे बिना किया जाएगा। गोदावरी और उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए ‘एक्विफर मैपिंग’ और किनारों पर प्राकृतिक सुरक्षा के लिए बांस के पौधे लगाने का वादा किया गया है।
वर्तमान में स्वच्छता में नंबर वन इंदौर को पीछे छोड़कर नासिक को शीर्ष पर लाने के लिए कचरा संग्रहण प्रणाली को मजबूत करने और विल्होली में ‘बायोडीजल प्रोजेक्ट’ शुरू करने की योजना बनाई गई है।
बुनियादी ढांचा और शहरी विकास घोषणापत्र में सड़कों की गुणवत्ता सुधारने, आईटी पार्क शुरू करने, फाल्के स्मारक और तारामंडल का कायाकल्प करने तथा सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने का वादा किया गया है।
इसके अलावा, नगर निगम के कामकाज को पूरी तरह पारदर्शी और ऑनलाइन बनाया जाएगा। सिंहस्थ कुंभमेळा 2027 के विशेष योजनाएं आगामी कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए नाशिक एयरपोर्ट पर दूसरा रनवे, इमिग्रेशन चेक पोस्ट और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
नासिक का ७ विस्तार ओझर और त्र्यंबकेश्वर तक हो रहा है। हमने अगले 25 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखकर यह योजना तैयार की है।
– मंत्री ७ हरित नासिक, नरहरी झिरवाल
सुंदर नासिक’ है। तपोवन की पहचान कायम रखी जाएगी और बिना पेड़ काटे विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
– पूर्व सांसद, समीर भुजबळ
स्वास्थ्यः द्वारका क्षेत्र में 500 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल।
शिक्षा: नगर निगम स्कूलों में ई-लर्निंग और डिजिटल क्लासरूम।
जल आपूर्तिः शहर की बढ़ती जरूरतों के लिए किकवी बांच परियोजना।
महिला सशक्तिकरणः महिला बचत समूहों के लिए विशेष मॉल।
यह भी पढ़ें:-नासिक में फडणवीस का हुंकार, विरोधियों पर तीखा हमला, 30 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का वादा
संस्कृतिः पुणे के सवाई गंधर्व की तर्ज पर ‘नासिक फेस्टिवल’ का आयोजन।
खेलः छत्रपति संभाजी स्टेडियम में खेल प्रशिक्षण केंद्र।






