
आसमान से गिरे आग के गोले (सौजन्य-सोशल मीडिया, कंसेप्ट फोटो)
Bhandara Mystery Objects: भंडारा जिले के तहसील क्षेत्र के परसोडी गांव में आसमान से जलते हुए गोले गिरने की घटना सामने आई। सफेद रंग के, छिद्रयुक्त और वजन में बेहद हल्के इन दो टुकड़ों को गिरते समय स्थानीय लोगों ने देखा। इस घटना से हड़कंप और उत्सुकता का माहौल बन गया। दोनों टुकड़े जवाहरनगर पुलिस के कब्जे में हैं और मामले की जानकारी जिला प्राकृतिक आपदा प्रबंधन विभाग को दे दी गई है।
स्थानीय निवासी किशोर रमेश वाहने के मुताबिक शाम करीब 7 बजे उनके घर के पास छोटे बच्चे अलाव ताप रहे थे। उसी दौरान आधे ईंट के आकार के दो जलते हुए टुकड़े आसमान से जमीन पर गिरे और तेज रोशनी फैल गई। घटना के बाद वाहने ने दोनों टुकड़ों को थाने में जमा कराया।
देखने में ये टुकड़े सीमेंट के पत्थरों जैसे लगते हैं, लेकिन वजन में कपास जैसे हल्के और पूरी तरह छिद्रयुक्त हैं। क्षेत्र में आयुध निर्माणी (ऑर्डनेंस फैक्ट्री) होने के कारण प्रारंभ में लोगों में भय का माहौल था, चूंकि ये टुकड़े आसमान से गिरे हैं, इसलिए यह घटना उल्कापात से जुड़ी होने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें – VFX Film Nagpur: नागपुर में बनी मूवी ‘नर मशीना’, हॉलीवुड स्टाइल की साइंस-फिक्शन फिल्म
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी अभिषेक नामदास ने घटना को गंभीरता से लेते हुए बताया कि इन रहस्यमय पत्थरों की तस्वीरें और प्रारंभिक जानकारी भू-विज्ञान और खगोल विज्ञान विभाग को भेज दी गई है। इन नमूनों के विस्तृत अध्ययन के लिए कोलकाता से वैज्ञानिकों की एक विशेष टीम शीघ्र ही भंडारा आने वाली है।






