
कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)
Akola Municipal Corporation Election: अकोला महानगर पालिका आम चुनाव 2025-26 की तैयारियों के अंतर्गत मुख्य निर्वाचन निरीक्षक अर्पित चौहान ने मनपा आयुक्त कार्यालय में बैठक लेकर अब तक की गई कार्यवाही और तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया। मुख्य निर्वाचन निरीक्षक ने चुनाव की संपूर्ण तैयारियों का जायजा लेते हुए मतदान केंद्रों और स्ट्रॉग रूम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर प्रशासन की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर मनपा आयुक्त एवं चुनाव अधिकारी डॉ. सुनील लहाने ने मुख्य निर्वाचन निरीक्षक अर्पित चौहान और सहायक चुनाव अधिकारी ब्रिजेश पाटिल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
बैठक में डॉ. लहाने ने पीपीटी के माध्यम से चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया, प्रशासन द्वारा किए गए नियोजन और मतदान कार्यवाही के लिए तैयार किए गए आराखड़े की जानकारी प्रस्तुत की मुख्य निर्वाचन निरीक्षक ने आचार संहिता पथक, मतदान सीयू यूनिट और बीयू यूनिट की उपलब्धता, स्ट्रॉग रूम और मतगणना केंद्र की व्यवस्था, आवश्यक मानवबल, संवेदनशील मतदान केंद्रों की स्थिति और चुनाव निर्णय अधिकारियों की मांग के अनुसार बीयू यूनिट की 100 प्रतिशत आपूर्ति की जानकारी ली।
डॉ. लहाने ने निर्देश दिया कि मतगणना प्रक्रिया छह स्थानों पर होगी और पत्रकारों को मतगणना संबंधी संपूर्ण जानकारी एक ही स्थान से उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। इस बैठक में मनपा अतिरिक्त आयुक्त सुमेध अलोने, मुख्य निरीक्षक के संपर्क अधिकारी सतीश गावंडे, मुख्याधिकारी तेल्हारा, सभी चुनाव निर्णय अधिकारी और नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
इसी दिन मुख्य निर्वाचन निरीक्षक अर्पित चौहान ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अकोला महानगर पालिका प्रशासन द्वारा तैयार किए गए स्ट्रॉग रूम और मतगणना केंद्रों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न जोन के अंतर्गत तैयार की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इसके अलावा उन्होंने अधिक मतदान केंद्रों वाली इमारतों का भी निरीक्षण किया, जिनमें डाबकी रोड स्थित मनपा उच्च प्राथमिक शाला क्र. 10, आकोट फैल की मनपा मराठी लड़कों की शाला क्र. 6 मनपा हिंदी बालक शाला क्र. 2 सिंधी कैंप की सिची हिंदी शाला और बड़ी उमरी की जिला परिषद। प्राथमिक मराठी केंद्र शाला क्र. 1 शामिल है।
यह भी पढ़ें: अकोला मनपा चुनाव प्रत्याशी जोश में, उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर, लेकिन मतदाताओं में उत्साह नहीं
निरीक्षण के बाद उन्होंने महानगर पालिका प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस निरीक्षण के दौरान मनपा आयुक्त एवं चुनाव अधिकारी डॉ। सुनील लहाने, अतिरिक्त आयुक्त एवं नोडल अधिकारी सुमेध अलोने, संपर्क अधिकारी सतीश गावडे, मनपा निर्माण कार्य विभाग के कार्यकारी अभियंता अजय गुजर, मनपा सचिव अमोल डोईफोडे, तथा आयुक्त के स्वीय सहायका जीतेंद्र तिवारी उपस्थित थे। आयुक्त सुमेध अलोने, मुख्य निरीक्षक के संपर्क अधिकारी सतीश गावंडे, मुख्याधिकारी तेल्हारा, सभी चुनाव निर्णय अधिकारी और नोडल अधिकारी उपस्थित थे।






