अमित शाह के साथ सीएम फडणवीस व एकनाथ शिंदे (सोर्स: सोशल मीडिया)
Amit Shah In Ahilyanagar: केंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को महाराष्ट्र के अहिल्यानगर दौरे पर हैं। उनका यह दौरा सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने और स्थानीय विकास को गति देने के उद्देश्य से किया गया है। अहिल्यानगर के लोणी बाजार में गृहमंत्री अमित शाह के आगमन के अवसर पर किसान सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।
इस सभा में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषि और सहकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। किसानों को सरकार की नई नीतियों और सुविधाओं से अवगत कराते हुए अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के विकास और समृद्धि के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने महाराष्ट्र के सहकारिता क्षेत्र को और मजबूत बनाने के लिए नई योजनाओं की भी घोषणा करने की संभावना जताई।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रवर शुगर फैक्ट्री की बढ़ी हुई उत्पादन क्षमता का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार सहित कई अतिथि मौजूद थे।
इस दौरान उन्होंने सीएम फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार की चुटकी लेते हुए कहा कि “ये त्रिमूर्ति बनिया नहीं है लेकिन ये तीनों बनिए से कहीं बढ़कर हैं। मुझे पद्मश्री पाटिल की प्रतिमा के अनावरण के लिए बुलाया और पूछा कि महाराष्ट्र में भारी बारिश से प्रभावित किसानों के लिए भारत सरकार क्या करेगी, उन तीनों ने कल मुझसे इस बारे में चर्चा की। मैंने मोदी की ओर से उन्हें आश्वासन दिया है कि महाराष्ट्र सरकार हमें एक विस्तृत रिपोर्ट भेजे, मोदी महाराष्ट्र के किसानों की मदद करने में जरा भी देरी नहीं करेंगे।”
अमित शाह ने कहा कि एक तरह से इंद्रदेव ने इस साल महाराष्ट्र के किसानों पर संकट भेजा है। 60 लाख हेक्टेयर से अधिक किसानों की भूमि और खेती को नुकसान पहुंचा। वित्तीय वर्ष 24-25 में हमने केंद्र सरकार से महाराष्ट्र सरकार को 3132 करोड़ रुपये दिए हैं। जिसमें से 1631 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री मोदी ने अप्रैल महीने में ही दे दिए थे।
महाराष्ट्र सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिससे किसानों को मदद मिलेगी। 2215 करोड़ रुपये का राहत कोष दिया गया। जिससे 31 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा। महाराष्ट्र सरकार की ओर से 10 हजार रुपये नकद और 35 किलो अनाज भी दिया जा रहा है। कर्जमाफी की वसूली भी रोकने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें:- शिरडी में अमित शाह के साथ फडणवीस, शिंदे और पवार की हाईलेवल बैठक, 45 मिनट तक इन मुद्दों पर हुई चर्चा
इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से किसानों को नई संभावनाएं मिल रही हैं और राज्य सरकार इस दिशा में हर संभव सहयोग कर रही है।
इससे पहले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिरडी के साई मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहां से सीधे वह अहिल्यानगर पहुंचे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह का शिरडी में पहुंचने पर स्वागत किया।
किसान सभा में किसानों की सक्रिय भागीदारी देखी गई और उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर अपनी उम्मीदें जताई। यह सभा किसानों के लिए एक सकारात्मक संदेश लेकर आई कि उनकी समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता में है।
किसानों को नई योजनाओं और विकास की दिशा में बढ़ावा देने के साथ-साथ यह दौरा राज्य और केंद्र के बीच बेहतर तालमेल का भी प्रतीक माना जा रहा है। आगामी समय में इस क्षेत्र में कृषि उत्पादन और सहकारिता के क्षेत्र में और भी उन्नति की उम्मीद जताई जा रही है।