किचन में लगे एक्जॉस्ट फैन साफ करने टिप्स (सौ.सोशल मीडिया)
How To Clean Greasy Exhaust Fan :नवरात्रि, दशहरा समाप्त होते ही घरों में दीवाली की साफ-सफाई शुरू हो जाती है। घर के सभी हिस्सों की साफ-सफाई करने के बाद लोग किचन की सफाई करना नहीं भूलते हैं। क्योंकि किचन घर के सबसे अहम हिस्सों में से एक होता है। ऐसे में इसकी साफ-सफाई का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। लेकिन किचन में लगे एग्जॉस्ट फैन की सफाई के नाम पर लोगों के पसीने छूट जाते हैं।
आपको बता दें, एग्जॉस्ट फैन का काम किचन की गर्म हवा, तड़का लगाने पर तेल मसाले से उठने वाले धुएं को किचन से बाहर करना होता है। खाना बनाते समय एग्जॉस्ट फैन चला देने पर खाने से निकलने वाली गर्म हवा इसके जरिए रसोई से बाहर चली जाती है।
लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से किचन में लगे एग्जॉस्ट फैन की सफाई कर सकते हैं।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, एग्जॉस्ट फैन की सफाई के लिए सबसे पहले आप सूखे कपड़े से इसकी ऊपरी परत पर चिपकी गंदगी को अच्छे से साफ करें। एक कपड़ा गंदा हो जाने पर, दूसरे कपड़े का इस्तेमाल करते हुए फैन पर जमी सभी धूल को अच्छे से पोंछ लें।
अब कपड़े से फैन को अच्छी तरह से साफ करने के बाद अब लिक्विड स्प्रे की मदद से एग्जॉस्ट फैन को साफ करें। इसके लिए आप डिशवॉश लिक्विड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, डिटर्जेंट को भी पानी में घोलकर एग्जॉस्ट फैन पर स्प्रे किया जा सकता है। फैन पर लिक्विड स्प्रे छिड़कने के बाद स्क्रब की मदद से रगड़कर इसे साफ करें। ऐसा करने से फैन पर चिपकी हुई गंदगी साफ हो जाएगी।
अगर आपके एग्जॉस्ट फैन में बहुत ज्यादा चिकनाई जमा हो गई हैऔर लिक्विड स्प्रे से भी साफ नहीं हो रही है, तो आपको इसे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर का इस्तेमाल करना चाहिए।
इसके लिए एक एक कटोरी में गर्म पानी लेकर इसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा और तीन चम्मच विनेगर लिक्विड मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करें। अब एक कॉटन के कपड़े को इसमें भिगोकर उससे एग्जॉस्ट फैन को साफ करें।
ये भी पढ़ें-आयुर्वेद में पानी को कहते है ‘औषधि’, जान लें स्वस्थ रहने के लिए कब और कितना पानी पीना होता है जरूरी
इन सभी चीजों को करने के बाद आखरी में गीले कपड़े से पोछें जब एग्जॉस्ट फैन पर लगी चिकनाई पूरी तरह से साफ हो जाए, तो अगले स्टेप में एक गिला कपड़ा लेकर फैन को अच्छी तरह से पोंछे। इस तरह से आपका एक्जॉस्ट फैन पूरी तरह से क्लीन हो जाएगा।