
पनीर गट्टे की सब्जी (सौ.सोशल मीडिया)
Paneer Gatte ki Sabzi: हर कोई खाने में कई तरह के नए-नए प्रयोग करते रहते है जहां पर लाजवाब स्वाद हर किसी को भाता है। ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर में क्या चीजें बनाएं और क्या नहीं इसके लिए हर दिन सवाल आता है। हम एक दिन पहले के मेन्यू को तय करके रखते है ताकि स्वाद भी बना रहे है जो खाने की चीजें मैनेज हो जाएं। सर्दी के मौसम में यह समस्या बढ़ जाती है क्योंकि बच्चे हरे साग का नाम लेते ही मुंह सिकोड़ लेते हैं।
आज हम आपको ऐसी ही खास रेसिपी के बारे में बताएंगे जो बच्चों को भी काफी पसंद आती है। पनीर का नाम आते ही हर किसी के दिल में शाही पनीर और मसालेदार पनीर की याद दिला जाते है। पर आप गट्टे के साथ ही पनीर का स्वाद ले सकते है यह सिर्फ इस रेसिपी के साथ।
आप यहां पर पनीर का गट्टा बना सकती है इसके लिए आपको कुछ सामग्री और रेसिपी के बारे में जानना जरूरी है।
पहले जानिए क्या चाहिए सामग्री
ये भी पढ़ें-घर पर आसान रेसिपी से तैयार करें हेल्दी टेस्टी पालक पनीर समोसा, नहीं बिगड़ेगी आपकी सेहत






