जेल नेल आर्ट (सौ.सोशल मीडिया)

Gel Nail Art Designs: कपड़ों या आउटफिट के तरीके के साथ ही लोगों को मेकअप का ख्याल रखना भी पसंद होता है। लड़कियां अक्सर अपने नाखूनों का ख्याल आराम से करती है तो वहीं पर इन नाखूनों पर नेल आर्ट करना पसंद करती है। नेल आर्ट करवाने के बाद नाखूनों की खूबसूरती और बढ़ जाती है। आप नेल आर्ट करवाना चाहती है तो आपको छोटे नाखूनों के लिए जेल नेल आर्ट के बारे में जानकारी दे रहे है।

पिंक कलर जेल नेल आर्ट- हाथों और नाखूनों की सुंदरता बढ़ाने के लिए इस नेल आर्ट की स्टाइल को आप अपना सकता है। इस तरह के नेल आर्ट से आपके हाथ अच्छे लगेंगे। साथ ही ये नेल आर्ट हर एक आउटफिट के साथ मैच करेगी।

स्पार्कल जेल नेल आर्ट- आप छोटे नाखूनों के लिए इस नेल आर्ट डिजाइन को आजमा सकते है।आप चाहें तो किसी तरह का डिजाइन भी क्रिएट करा सकती हैं, ताकि आपके हाथ अच्छे लगे। आप इस तरह नेल आर्ट को किसी भी आउटफिट के साथ करा सकती हैं।

जेल नेल आर्ट डिजाइन- आप छोटे नाखूनों पर इस जेल नेल आर्ट डिजाइन को आजमा सकते है। इसे नाखूनों पर लगाने से आपको बार-बार नाखून के कलर को चेंज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस तरह के जेल नेल आर्ट से आपके हाथ अच्छे लगेंगे।

ब्लू और व्हाइट कलर के साथ जेल नेल आर्ट- आप नेल आर्ट डिजाइन में इस स्टाइल को अपना सकते है। इस तरह के नेल आर्ट से आपके हाथ अच्छे नजर आएंगे। इसमें आप ग्लिटर या फ्लावर का डिजाइन भी क्रिएट कर सकती हैं, ताकि आपके हाथों की सुंदरता बढ़ सके।






