
फूलगोभी फरा रेसिपी (सौ. सोशल मीडिया)
Gobhi Unique Recipe: सर्दियों के मौसम में कई मौसमी सब्जियों की भरमार देखने के लिए मिलती है। इसमें मटर के दीवाने कई तरह की डिशेज तैयार करते है तो कई लोग फूलगोभी के साथ नई-नई डिशेज के प्रयोग करते है। अगर आप फूल गोभी की सब्जी खाकर बोर हो गए है इसकी पकौड़ी के अलावा कुछ नया बनाने का ट्राय कर रहे है तो आपको हम आज फूलगोभी के साथ एक नई डिश फूल गोभी फरा की रेसिपी बनाने के बारे में बता रहे है जो स्वाद में अच्छी-अच्छी डिश को पीछे छोड़ देती है।
इसे यहां पर बताई जा रही आसान रेसिपी के साथ आप बना सकते है जो इस प्रकार है।
कुछ सामग्रियों की मदद से आप फूल गोभी का फरा बना सकती है इसका तरीका बेहद आसान है…
क्या चाहिए सामग्री
ये भी पढ़ें- ठंड के दिनों में हर दिन खाएं इन चीज़ों के पराठे, लाजवाब स्वाद के साथ सेहत के …






