The Seven Dogs के टीजर में दिखा सलमान खान और संजय दत्त की जोड़ी का जलवा
सलमान खान और संजय दत्त की जोड़ी बॉलीवुड की नहीं बल्कि विदेशी फिल्म में धमाल मचाने को तैयार है। द सेवेन डॉग्स का ऑफिशियल टीजर जारी हुआ है, जिसे देखकर संजय दत्त और सलमान खान के फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है। यह फिल्म सऊदी अरब की एक्शन कॉमेडी फिल्म है। लेकिन इसे डायरेक्ट आदिल अल अरबी और बिलाल फल्लाह ने किया है, जिन्होंने हॉलीवुड में बैड बॉयज का लाइफ और मिस मार्वल जैसी फ़िल्में बनाई है। टीजर अरबी भाषा में रिलीज हुआ है, लेकिन इसके बावजूद सलमान खान और संजय दत्त की फिल्म में मौजूदगी को देखकर उनके फैंस उत्सुक हो गए हैं।
द सेवेन डॉग्स का टीजर 1 मिनट का है। टीजर में बॉलीवुड स्टार संजय दत्त और सलमान खान की एंट्री दिखाई गई है। संजय दत्त गन के साथ शूट करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं सलमान खान एक सीन में बेहद हैरान दिखाई दिए। दोनों का फिल्म में किरदार क्या है इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
ये भी पढ़ें- रिलीज होते ही लीक हुई हाउसफुल 5, Housefull 5 Movie Download खोज रहे लोग
द सेवेन डॉग्स डॉग फिल्म की कहानी एक इंटरपोल ऑफिसर की है। यह पूरी कहानी क्राइम नेटवर्क के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसमें 7 डॉग्स सिंडिकेट के मेंबर की कहानी को दिखाया गया है। इसमें पिंक लेडी नाम के एक ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ है जो बाजार में आता है और क्राइम के इसी नेटवर्क को खत्म करने के लिए इंटरपोल ऑफिसर अपने ऑपरेशन को रियाद से मुंबई तक अंजाम देते हैं।
द सेवेन डॉग्स फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीजिंग डेट का ऐलान अभी नहीं किया गया है। लेकिन फिल्म में संजय दत्त और सलमान खान की मौजूदगी ने उनके प्रशंसकों के बीच उत्सुकता पैदा कर दी है और वह बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान और संजय दत्त के बॉलीवुड में एक साथ काम की अगर बात करें तो इससे पहले वह चल मेरे भाई, साजन और दस जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।