अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 फिल्म रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई है
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की फिल्म हाउसफुल 5 ने सिनेमाघरों में आज ही दस्तक दी है और आज ही फिल्म के रिलीज होने के कुछ घंटे बाद यह फिल्म कई अवैध वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लीक हो गई है। हाउसफुल फ्रेंचाइज की पांचवी किश्त को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोग ऐसे हैं जो हाउसफुल 5 मूवी डाउनलोड सर्च करके अवैध वेबसाइट्स से फिल्म का एचडी प्रिंट डाउनलोड कर रहे हैं।
हाउसफुल 5 फिल्म का एचडी प्रिंट फिल्मीजिला, मूवीरूलेज, टेलीग्राम, तमिलरॉकर्स जैसी कई वेबसाइट्स पर अवैध तरीके से लीक हुआ है। खबर के मुताबिक फिल्म का एचडी प्रिंट लीक हुआ है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग इसे उन वेबसाइटों से डाउनलोड कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने जैनब संग की शादी, पहली तस्वीर आई सामने
पायरेटेड वर्जन डाउनलोड करने से होता है नुकसान
फिल्म के पायरेटेड वर्जन को डाउनलोड करने से बचना चाहिए, क्योंकि जिन वेबसाइटों पर नई फिल्मों के पायरेटेड वर्जन (एचडी प्रिंट में या फिर थिएटर प्रिंट) उपलब्ध होते हैं, वह वेबसाइट सुरक्षित नहीं होती, उससे आपके मोबाइल और कंप्यूटर के डेटा पर खराब असर पड़ सकता है। उन वेबसाइटों के माध्यम से आपके डिवाइस में वायरस प्रवेश कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ इस तरह की फिल्में डाउनलोड करना साइबर अपराध की श्रेणी में आता है, पकड़े जाने पर ऐसा करने वालों के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है।
फिल्म हाउसफुल 5 की अगर बात करें तो इसके ऑनलाइन लीक होने की वजह से फिल्म मेकर्स को वित्तीय नुकसान होगा। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है। अक्षय कुमार की यह फिल्म भारी बजट के साथ और बड़े स्टार कास्ट के साथ बनाई गई है। फिल्म को बनाने में करीब 375 करोड़ का बजट लगा है। ऐसे में पायरेटेड वर्जन लीक होने की वजह से इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज होगी, जिसकी वजह से फिल्म मेकर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है।