जसप्रीत बुमराह (फोटो-सोशल मीडिया)
Jasprit Bumrah: मैनचेस्ट के लोकप्रिय मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड पर भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला 23 जुलाई से शुरु होगा। लॉर्ड्स में इंग्लैंड टीम से मिली हार के बाद टीम इंडिया की नजर पांच मुकाबलों की सीरीज के चौथे मैच को अपने नाम करने पर होगी। लॉर्ड्स में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 22 रन के अंतर से शिकस्त दी। ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा, लेकिन अंत में इंग्लिश टीम इसे अपने नाम करने में कामयाब हो गई।
लीड्स में मिली करीबी हार के पीछे का कारण टीम इंडिया के द्वारा की गई कुछ गलतियां भी रही। अब शुभमन सेना मैनचेस्टर में लॉर्ड्स की गलतियों को नहीं दोहराना चाहेगी। इस मुकाबले को लेकर सवाल जसप्रीत बुमराह के खेलने या न खेलने पर खड़े हो रहे थे। अब उनको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए पहले ही बता दिया गया था कि वो इंग्लैंड सीरीज में सिर्फ तीन मुकाबले खेलेंगे। अब तक सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं और बुमराह दो मुकाबलों में हिस्सा ले चुके हैं। ऐसे में सवाल था कि बुमराह चौथा मुकाबला खेलेंगे या पांचवा? अब खबर आ रही है कि बुमराह चौथा टेस्ट मैच खेल सकते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट् के मुताबिक जसप्रीत बुमराह चौथा टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे। इसके पीछे की वजह आकाश दीप का चोटिल होना बताया जा रहा है। वहीं, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह को एक साथ नहीं देखा जा सकता है। ऐसे में चौथे टेस्ट के दौरार आकाश की जगह जसप्रीत खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
वहीं, अर्शदीप सिंह की जगह टीम इंडिया में अंशुल कंबोज को जगह दी गई है। कुछ दिन पहले ही अर्शदीप सिंह की उंगली पर चोट लगने की खबर सामने आई थी। जिसके कारण उनके खेलने पर सवाल खड़े हो रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसाल अंशुल कंबोज को टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हैं।
ये भी पढ़ें: धोनी का दिउड़ी मंदिर दर्शन, परिवार संग की पूजा अर्चना, वीडियो हुआ वायरल
संभावना जताई जा रही है कि उन्हें मैनचेस्टर में होने वाले चोथे टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि अब तक कंबोज ने टेस्ट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। यदि ऐसा होता है तो वो टीम इंडिया में 23 जुलाई को डेब्यू कर लेंगे। ऐसे में उन्हें खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा।